Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक 

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। आज का हमारा विषय है 27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक अर्थात विक्रम संवत 2070 शक संवत 1943 की पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से पौष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल।
ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार आपको नव वर्ष की बधाई।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कन्या राशि का रहेगा । तुला और वृश्चिक राशि से होते हुए एक जनवरी को 6:16 सायं से धनु राशि में प्रवेश करेगा । सूर्य पूरे सप्ताह धनु राशि में ,मंगल वृश्चिक राशि में , गुरु कुंभ राशि में , शनि मकर राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे । बुध प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा तथा 29 तारीख के 10:11 से मकर राशि में प्रवेश करेगा । इसी प्रकार शुक्र प्रारंभ में मकर राशि में वक्री रहेगा तथा दिनांक 30 दिसंबर 6:30 से धनु राशि में वक्री रूप में प्रवेश करेगा।
आइये अब हम साप्ताहिक राशिफल के बारे में बात करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

मेष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह अच्छा है। उनको अपने हर काम में भाग्य की मदद मिलेगी। कार्यालय में भी आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । इस सप्ताह धन आने के संबंध में सितारे ज्यादा अच्छे नहीं हैं । जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष है उनके लिए कठिन समय प्रारंभ हो गया है। ऐसे जातक जो नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं ,उनकी नौकरी भी इस समय लग सकती है। आपको इस सप्ताह अपने भाई बहनों का सहयोग नहीं प्राप्त होगा । शत्रुओं से भी आपको सावधान रहना होगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 ,29 और 30 तारीख की शाम तक का समय लाभदायक है । इस समय आप जो भी काम करेंगे उनमें अधिकांश कार्यों में आप सफल रहेंगे । 27 तारीख तथा 31 और 1 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस दिन आपके साथ कोई व्यक्ति कोई जालसाजी भी कर सकता है । आप को चाहिए कि आप इस  सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है। आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। वे जातक जो नौकरी करते हैं उनके लिए समय सामान्य है। इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिलेगी। कोई भी कार्य संपन्न करने के लिए आपको अत्यधिक कार्य करना होगा । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । ऑपरेशन की भी संभावना है । खर्चों में कमी आएगी । आपके नए-नए शत्रु बनेंगे ।  आपके जीवनसाथी के सभी कार्य संपन्न होंगे । इस सप्ताह आपको 28 29 30 तथा 2 तारीख को संभल कर कार्य करना चाहिए । बाकी दिन सामान्य हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

मिथुन राशि के जातकों  और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । भाग्य के कारण विशेष लाभ नहीं होगा । परंतु जिन कार्यों को करने के लिए आप पर्याप्त परिश्रम करेंगे उनमें आप निश्चित रूप से सफल होंगे । जिन जातकों के विवाह संबंध अभी होना है उनके लिए भी यह सप्ताह उत्तम है ।आपके सभी शत्रु इस सप्ताह  परास्त हो जाएंगे । आपको अपनी संतान से विशेष सहयोग  प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 तारीख तथा 2 जनवरी उत्तम और लाभदायक हैं । परंतु 31 दिसंबर और 1 जनवरी आपके लिए लाभप्रद नहीं है । अतः 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आपको कोई भी कार्य देखकर ,सोच समझकर ही करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को गरीबों को चावल दे। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

आपको अपनी संतान से इस सप्ताह उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । आपके विवाह संबंधों में अड़चन आ सकती है । अतः आपको वैवाहिक बात करते समय अपने शत्रुओं से सतर्क रहना चाहिए । गलत रास्ते से धन आने का योग है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । भाग्य से कोई आशा न करें । परंतु आप जो भी कार्य पूरी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करेंगे उसमें आप निश्चित रूप से सफल होंगे । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो जनता का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । अगर कोई इलेक्शन आप लड़ रहे हैं तो उसमें आप निश्चित रूप से सफल होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 28 29 और 30 तारीख शुभ और मंगलकारी है । 2 जनवरी को आप जो भी कार्य करें, उसको ध्यान देकर और सावधानीपूर्वक करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर विद्वान ब्राम्हण को सफेद कपड़े का दान दें ।इस सप्ताह आपके लिए बुधवार का दिन शुभ है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी को सामान्य कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपका अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है । वाद विवाद से आपको बचना चाहिए । पिताजी से भी वाद-विवाद होना संभव है । आपके पिताजी को सामान्य कष्ट हो सकता है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको अपने भाई बहनों से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । जनता में आपकी कीर्ति बढ़ेगी । इस सप्ताह आपके लिए 31 दिसंबर और 1 जनवरी अत्यंत लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु  और केतु के शांति हेतु किसी विद्वान ब्राह्मण से जाप करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह  अत्यंत उत्तम है । आप जो भी इलेक्शन इस सप्ताह लड़ेंगे उसमें आप सफल होंगे । जनता में आपकी कीर्ति बहुत तेजी से फैलेगी ।  जनता आपको बहुत सपोर्ट करेगी । आप के माता जी का आपको बहुत ही आशीर्वाद प्राप्त होगा । भाग्य इस सप्ताह आपका बिल्कुल साथ नहीं दे रहा है। आपको हर कार्य में सफल होने के लिए अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 तारीख और 2 जनवरी अत्यंत शुभ और लाभदायक है । बाकी सभी दिन सामान्य है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन रविवार है।

पढ़े :  वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल ★ पण्डित अनिल पांडेय -



तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

इस सप्ताह आपको धन लाभ का अच्छा योग है । आपको अपने भाई बहनों से भी अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपका पराक्रम अत्यंत बढेगा । आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। आपकी अपनी संतान से इस सप्ताह विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनता में आपकी कीर्ति बढ़ेगी । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 28, 29 और 30 तारीख शुभ है । 27 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । बाकी दिन सामान्य हैं ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा। इस सप्ताह आपको काफी धन की प्राप्ति होगी। आपका व्यवसाय उन्नति करेगा। आपको अपने भाई बहनों का समर्थन प्राप्त होगा । उनका सहयोग भी आपको मिलेगा । जनता में आप की स्थिति सामान्य रहेगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । खराब रास्ते से भी धर्म प्राप्ति का योग है । आपके किसी भाई-बहन को शारीरिक कष्ट हो सकता है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । आपको चाहिए कि आप 28 ,29 और 30 को संभल कर कार्य करें । बाकी सभी दिन आपके लिए सामान्य हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा। धन आने की भी उत्तम संभावना है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह आप से परास्त हो जाएंगे । भाई बहनों का इस सप्ताह आपको कम सहयोग मिलेगा । आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पूर्ववत रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 दिसंबर और 2 जनवरी अत्यंत शुभ और लाभदायक है । इन तारीखों में आप जो भी काम करेंगे उनमें आप पूर्णतया सफल रहेंगे । 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आप द्वारा किए जा रहे कार्यों में आपको अत्यंत सावधानी बरतनी पड़ेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दे। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार और रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा । परंतु इनको गर्दन में या कमर में दर्द हो सकता है। धन आने की मात्रा में थोड़ी कमी आएगी। नौकरी ठीक-ठाक चलेगी। संतान को परेशानी हो सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ बहुत कम देगा। भाग्य के सहारे कोई भी काम बिल्कुल ना करें। खराब रास्ते से धन आने का योग है । भाई बहनों का सहयोग बहुत कम प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 ,29 और 30 तारीख  मंगलकारी है । 27 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल ★ पण्डित अनिल पांडेय - https://www.teenbattinews.com/2021/12/2022.html


कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

इस सप्ताह आपको अच्छे धन की प्राप्ति होगी । व्यापार में उन्नति होगी । परंतु सप्ताह के अंत में व्यापार में गिरावट हो सकती है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके जीवन साथी का भी स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।भाई बहनों का सहयोग भी प्राप्त नहीं होगा । पिताजी से आशीर्वाद प्राप्त होगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपको 27 तारीख को संभल कर कार्य करना चाहिए । सप्ताह के बाकी सभी दिन सामान्य हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

मीन राशि के  वे जातक जो शासकीय सेवा में हैं उनके लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ है ।  उनको अपने कार्यालय में इस सप्ताह सम्मान मिलेगा तथा वे अपने अधिकारियों के दृष्टि में अत्यंत उत्तम कार्य कर्ता माने जाएंगे । इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । परंतु खर्चे भी काफी बढ़ेंगे । स्थानांतरण की भी संभावना है । आपको अपने भाई बहनों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा । भाग्य आपका इस सप्ताह अच्छा साथ देगा । आपको इस सप्ताह 27 तारीख और 2 जनवरी को शेयर आदि खरीदना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 27 दिसंबर और 2 जनवरी लाभप्रद है । 28 29 और 30 दिसंबर को आपको सभी कार्य संभलकर करना चाहिए ।इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन सोमवार और रविवार है।

आंशिक कालसर्प योग प्रारंभ हो चुका है ।अतः जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प योग है उनको बहुत संभल कर रहना चाहिए । उनको  चाहिए कि वे राहु और केतु की पूजा किसी उच्च कोटि के ब्राह्मण से करा लें तथा शिवजी का अभिषेक भी करवाएं।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि मेरे सभी पाठक स्वस्थ सुखी एवं संपन्न हो।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive