Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सब्जी मंडी परिसर में 1.10 करोड़ की लागत की सड़क का शिलान्यास किया विधायक शेलेन्द्र जैन ने

सब्जी मंडी परिसर में 1.10 करोड़ की लागत की सड़क का शिलान्यास किया विधायक शेलेन्द्र जैन ने

सागर।सब्जी मंडी परिसर में सागर विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से मंडी प्रांगण में लगभग 1.10 करोड़ रुपए की राशि से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक शैलेंद्र जैन के कर कमलों से संपन्न हुआ उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में स्वीकृत यह सड़क नया बाजार रोड के लिए एवं पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गई थी परंतु स्थानीय दुकानदारों एवं निवासियों ने सड़क ऊंची होने पर पानी भरने का उठाकर इस सड़क को बनवाने से इंकार कर दिया था। तब सभी की सहमति से यह निर्णय किया गया कि शासन से स्वीकृति लेकर इस सड़क को नई सब्जी मंडी में बनाया जाए तो इस तारतम्य में विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा मंडी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं सागर के पूर्व कलेक्टर विकास नरवाल से चर्चा कर इस सड़क निर्माण की स्वीकृति कराई थी।  आज इस सड़क का शिलान्यास किया गया है बहुत जल्द सड़क बन कर तैयार होगी ।इस अवसर पर विधायक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि मंडी हमारे शहर का महत्वपूर्ण अंग है और जब हम पूरे शहर को स्मार्ट बना रहे हैं तब हमारी मंडी भी स्मार्ट होनी चाहिए और यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस बात का एहसास हो कि जहां हम अपने खाद्य पदार्थों और सब्जियों को खरीद रहे हैं वहां हम अच्छा वातावरण महसूस कर सकें ।उन्होंने कहा कि सागर मध्य प्रदेश का पहला ऐसा शहर है जहां हम सब्जी  एवं फल वालों को निशुल्क दुकानें बनाकर दे रहे हैं लगभग ₹14000000 की लागत से 150 दुकान में बनकर तैयार है और भी दुकान है और बहुत जल्द और भी दुकाने बनकर तैयार की जा रही हैं ।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेश केशरवानी जगन्नाथ गुरैया ज्ञानचंद कुकरेजा सतीश मोदी जिनेश साहू पप्पू भाई जान  मंडी सचिव भार्गव,  इंजीनियर महेंद्र सिंह अकील भाई जान सलीम राइन् उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive