SAGAR : प्रभारी महिला प्राचार्य 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई
सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने सागर जिले के बारधा बीना में हाईस्कूल की प्रभारी प्राचार्य सीमा नेकया को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वेतन निकालने के एवज मांगी थी रिश्वत।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक रघुवीर प्रसाद विश्वकर्माउम्र 39 वर्ष निवासी टैगौर वार्ड खुरई जिला सागर ने शिकायत की थी कि आरोपी सीमा नेक्या पति रामनारायण नेक्या उम्र 48 वर्ष,प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल बारधा (बिना) जिला सागर द्वारा आवेदक के अगस्त माह की वेतन निकालने व क्लास न लेने की सुविधा उपलब्ध कराने की एवज में 9000 रु
की रिश्वत मांगी जा रही है । आज टीम ने हाई स्कूल बारधा में प्रभारी प्राचार्य सीमा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। टीम में उपुअ राजेश खेड़े ,निरीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक रोशनी जैन (चौहान) व विपुस्था स्टाफ शामिल रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें