SAGAR : पुलिस ने दो युवकों से 12 बोर की दो देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए
सागर। सागर के थाना सिविल लाईन पुलिस ने 2 बदमाशो से से 12 बोर की 2 देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पथरिया जाट में देशी कलारी के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में जा रहा है। मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु सउनि देवेन्द्र दुबे, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर ब्रजेश, आर प्रदीप, आशीष ने जाकर देखा तो एक व्यक्ति पथरिया से यूटीडी तरफ जाते दिखा । जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़कर नाम पता पूछा । जिसने अपना नाम शुभम उर्फ शिवम प्यासी पिता राजेश प्यासी उम्र 24 साल नि. मुक्तिधाम के बाजू में, भगत सिंह वार्ड थाना मोतीनगर का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट के बायी
तरफ एक देशी पिस्टल, लोहे की खाली मैगजीन लगी, पैंट की दाहिने जेब में एक जिन्दा कारतूस 32 बोर का रखे मिला। जिससे पिस्टल रखने के लाईसेंस के बारे में पूछा तो कोई लाईसेंस न होना बताया। आरोपी का कृत्य 25,27 आर्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार
किया गया। आरोपी शुभम उर्फ शिवम प्यासी से पूछताछ करने पर उसने अपने मेमोरेण्डम में राहल पटैल नि. राजा बिलहरा एवं संदीप चौबे नि. राजा बिलहरा से पिस्टल खरीदना
बताया। आरोपी शभम उर्फ शिवम प्यासी के बताये अनुसार राहुल पटैल एवं
संदीप चौबे की तलाश की गई जो ग्राम राजा बिलहरा में आरोपी राहुल पटैल दस्तयाब हुआ। आरोपी राहल पटैल पिता अंबिका पटैल उम्र 27 साल नि. ग्राम राजा बिलहरा थाना सैरखी जिला सागर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भी एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस 32
बोर का मिला जो आरोपी राहुल से पिस्टल, एक जिंदा कारतूस जप्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उनि नेहा सिंह गुर्जर, सउनि देवेन्द्र दुबे, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर ब्रजेश शर्मा, आर. आशीष, प्रदीप शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें