MP : जबलपुर का हेड कांस्टेबिल निकला करोड़ो का आसामी ,लोकायुक्त ने चार करोड़ से अधिक की सम्पति बरामद की

MP : जबलपुर का हेड कांस्टेबिल निकला करोड़ो का आसामी ,लोकायुक्त ने चार करोड़ से अधिक की सम्पति बरामद की

जबलपुर।मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति मामले में जबलपुर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. जब लोकायुक्त ने मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद सिंह के घर और फार्म हाउस पर छापा मारा तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, कार्रवाई के दौरान टीम को करोड़ों की संपत्ति और बहुत सारे वाहन मिले हैं.
हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद सिंह फिलहाल तिलवारगट पुलिस स्टेशन में तैनात हैं. करोड़पति कांस्टेबल पर की गई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है.  मंगलवार को की गई इस कार्रवाई में लोकायुक्त की टीम ने 4.39 करोड़ की संपत्ति और 14 गाड़ियां बरामद की हैं.
पुलिस उप अधीक्षक (लोकायुक्त) जेपी वर्मा ने कहा, 'हमारी टीम को छापेमारी के दौरान 4.39 करोड़ रुपये की संपत्ति, फार्म हाउस, गाड़ियां, एग्रीकल्चर लैंड, ज्वैलरी, 14 गाड़ियां और अन्य जरूरी सामान मिला है.' उन्होंने कहा कि अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive