BMC: डेंगू वार्ड में नदारद मिले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ को नहीं थी कोई जानकारी
★ विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण, नोटिस जारी करने दिए निःर्देश
सागर।विधायक शैलेंद्र ने मंगलवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्डों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने काफी अनियमितताएं पाई, पूर्व सूचना के बाद भी डेंगू वार्ड में ड्यूटी डॉक्टर नदारद थे और नर्सिंग स्टाफ को किसी पेशेंट की कोई जानकारी नहीं थी इस पर उन्होंने अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा और अधीक्षक एसके पिपल के प्रति कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए संबंधित ड्यूटी डॉक्टर और नर्स स्टाफ को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।उन्होंने वार्ड में खिड़कियों में मच्छर जाली लगाने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, सफाई व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त की जानी चाहिए और डस्टबिन लगाए जाए इसके बाद उन्होंने शिशु रोग विभाग के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया जिसमें 10 मिनट तक नर्सिंग स्टाफ डेंगू वार्ड के मरीजों को ढूंढता रहा उन्हें यह भी जानकारी नहीं थी कि वार्ड में कौन सा मरीज डेंगू का है और कौन सा नहीं, इस पर भी उन्होंने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए संबंधों को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए इसके अलावा शिशु रोग विभाग के डेंगू के मरीजों एवं सामान्य मरीजों को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए कहा बच्चों के लिए टीवी लगाए जाने के निर्देश दिए
इसके बाद विधायक जैन ने थैलेसीमिया वार्ड का भी निरीक्षण किया वहां पर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और डीन डॉ आर एस वर्मा को ऐसे नन्हे-मुन्ने बच्चों जो थैलेसीमिया से पीड़ित हैं उनकी बोन मैरो ट्रांसप्लांट का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल डॉक्टर अंकित जैन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें