गौर जयंती : बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली विशाल बाईक रैली
सागर। सागर विवि के संस्थापक कुलपति ,दिल्ली और नागपुर विवि के पूर्व कुलपति ,सविधान सभा के सदस्य डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर वडा बाजार छात्रसंघ ने एक बाईक रैली बड़ा बाजार छात्रसंघ के संयोजक नरेंद्र चौबे के नेतृत्व में निकाली । सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक सुनील जैन, और नेवी जैन , प्रो आर के त्रिवेदी ने आज रामबाग से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि डॉ गौर शिक्षा और दान के क्षेत्र में एक मिसाल थे। इसके साथ ही उन्होंने कानून के जरिये देश मे समाज सुधारक की भूमिका निभाई । हम उनके ऋणी रहेंगे। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि डॉ गौर और उनके द्वारा स्थापित विवि से देश और दुनिया मे हमारी पहचान है। हमे इसका सरक्षण और सवर्धन करने की जरूरत है। भाजपा नेता नेवी जैन और डॉ आर के त्रिवेदी ने डॉ गौर को याद किया। बड़ा बाजार छात्रसंघ के अध्यक्ष नरेंद चौबे ने डॉ गौर के सपनो के अनुरूप विवि को आगे बढाने का संकल्प लिया। छात्रसंघ के अध्यक्ष अर्पित मिश्रा ने सभी का आभार जताया। बाईक रैली बाजे गाजे के साथ और बुंदेली नृत्यों के साथ बड़ा बाजार, तीनबत्ती होती विवि परिसर पहुची । यहां यात्रा का समापन हुआ।
रैली में सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक सुनील जैन, और नेवी जैन , प्रो आर के त्रिवेदी ,संयोजक नरेंद्र चौबे, जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, अनूप उर्मिल, सिंटू कटारे, निकेश गुप्ता, सपन ताम्रकर, शिवशंकर यादव, रीतेश मिश्रा, जयदीप नगरिया, प्रतिभा चौबे , मेघा दुबे ,अर्पित मिश्रा, राजेश सैनी, बाबू घोषी, अंशुल सोनी राजुल घोषी अनिकेत यादव बिट्टू काजी अनिरुधर् राजपूत अमन ताम्रकार सपन ताम्रकार मोनू जैन शुभम शुक्ला उदय चोरसिया रामसु सोनी अंशुल मिश्रा मनोज रैकवार, ललित बाजपेई, अमन चौरसिया आदि शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें