विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदान शिविरों का , कमिश्नर ने किया निरीक्षण ★ अनियमितताएं पाये जाने पर बीएलओ को किया सेवा से पृथक


विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदान शिविरों का , कमिश्नर ने किया निरीक्षण
★ अनियमितताएं पाये जाने पर बीएलओ को किया सेवा से पृथक
सागर 21 नवम्बर 2021 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान विशेष कैंप लगाकर दावे आपत्ति प्राप्त किए जा रहे है। कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी के साथ जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का सघन दौरा कर इन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री शुक्ला ने पथरिया जाट मतदान केंद्र पर बीएलओ श्री आशीष रजक रोजगार सहायक द्वारा की जा रही अनियमितताओं के चलते मौके पर ही सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए ।
संभाग आयुक्त एवं रोल परीक्षक श्री मुकेश शुक्ला ने निर्देश दिए कि  विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार  करें । उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त बीएलओ मतदान केंद्रों पर पोस्टर बैनर भी लगाएं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने सागर तहसील के महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 ,पथरिया जाट विद्यालय मैं बने मतदान केंद्रों के साथ  देवरी तहसील के गौरझामर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुग्वारा के मतदान केंद्र ,देवरी के बेसिक हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। कमिश्नर श्री शुक्ला ने  मतदान केंद्रों पर आयोजित शिविर का निरीक्षण किया । एवं उपस्थित व्यक्तियों से चर्चा की ।
कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने संबंधित केंद्र के बीएलओ को सख्त निर्देश दिए की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का कार्य पूरी सजगता के साथ समय सीमा मे पूरा किया जाए। मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ से फॉर्म 6 ,फार्म 7 ,फार्म 8 तथा फार्म 8 क के संबंध में वन टू वन चर्चा की। मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा बताया कि जो दावे आपत्ति आदि के फार्म आ रहे हैं उन्हें संबंधित निर्वाचन कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी , एसडीएम श्री अमन मिश्रा , तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, तहसीलदार सुश्री विनीता जैन,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवरी श्री देवेंद्र जैन, एसएलआर श्री राकेश अहिरवार  मतदान केंद्र के बीएलओ, सेक्टर एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।          
  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें