कलशारोहण के साथ महामस्तकाभिषेक हुआ

कलशारोहण के साथ  महामस्तकाभिषेक हुआ
सागर । नगर के रामपुरा स्थित बांसपूज्य जिनालय के पाषाण के नए मंदिर का कलशारोहण 22 नवंबर को सुबह निर्यापक श्रमण मुनि श्री समय सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में संपन्न हुआ। 108 कलशों महामस्तकाभिषेक हुआ 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि मुनि संघ का भाग्योदय तीर्थ से सुबह 8 बजे बिहार हुआ और रेलवे फाटक स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद रामपुरा तक मुनि संघ और आर्यिका संघ की जगह-जगह आरती उतारी गई और पाद प्रक्षालन किया गया इस अवसर पर भाग्योदय तीर्थ कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी सकल दिगंबर जैन समाज सागर के प्रमुख वरिष्ठ पदाधिकारी और रामपुरा जिनालय के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन अमित जैन आदि ने मुनि संघ की अगवानी की। मुनि श्री समयसागर महाराज की आहार चर्या श्रीमती नमिता पिडरूआ निशु और रितुल पिड़रूआ की चौके में संपन्न हुई।
कलसा रोहन रमेश महेश बिलहरा संतोष बिलहरा परिवार ने किया ध्वजारोहण पं ताराचंद जैन, नरेंद्र जैन, अतुल जैन, अतुल जैन, रोमिल, सोमिल जैन इलेक्ट्रिक परिवार ने किया। प्रथम शांति धारा सुरेश जैन सेवारे वाले, बबलू जैन ऋषभ जैन और अमित जैन ठेकेदार ने, वीरेंद्र जैन वीके देवेंद्र जैन सुधीर जैन रेगजीन हाउस ने, सुभाष सिंघई,सूरज संदीप सिंघई ने, प्रदीप, अनिल,नीलेश जैन ठेकेदार ने सट्टू कर्रापुर आदि 4 परिवारों ने मंदिर का एक-एक स्तंभ बनवाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अकाउंटेंट सगरयाजी, नरेंद्र रेखा अहिंसा, अक्षय सोधिया आदि ने भी दान राशि मंदिर के लिए दी। कार्यक्रम में राजू नारियल, आलोक जैन, राहुल इमलया, सावंत जैन, संजय पायल, डॉ दीपक बड़कुल, आदि उपस्थित थे।
दोपहर बाद मुनि संघ का बिहार रामपुरा से महावीर मार्केट कटरा बाजार होता हुआ नमक मंडी पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा जहां पर अध्यक्ष इंद्र कुमार नायक और तरुण कोयला ने पाद प्रक्षालन किया बाद में गौराबाई जिनालय पहुंचे जहां पर मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई । मुनि संघ बिहार करता हुआ परकोटा बस स्टैंड स्थित जैन पब्लिक स्कूल सीबीएसई जैन स्कूल पहुंचा ।जहां पर राजीव सिंघई मानक चोक, प्रदीप रांधेलिय, प्राचार्य रजनीश जैन और अजय सराफ आदि ने मुनि संघ की अगवानी की इसके बाद पूरा संघ गोपालगंज जैन मंदिर पहुंचा जहां पर पूरी समाज ने भव्य अगवानी की गोपालगंज में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा के प्रमुख पात्रों का चयन भी किया गया है ध्वजारोहण प्रकाश चंद महेंद्र कुमार परिवार के द्वारा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें