"स्वर्णिम विजय मशाल" यात्रा
★ बच्चों ने बांधा समां.....देशभक्ति के जज्बे से गूंजा महार रेजिमेंट विद्यालय
★ बच्चों ने बांधा समां.....देशभक्ति के जज्बे से गूंजा महार रेजिमेंट विद्यालय
सागर । स्वर्णिम विजय वर्ष को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सागर में भी विजय मशाल के तीसरे दिन महार रेजिमेंट विद्यालय में बच्चों द्वारा देशभक्ति के जज्बे से भरी नृत्य और गीतों की आकर्षिक प्रस्तुति दी गई। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।इस अवसर पर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल राम सिंह, मेजर करण सिंह, प्राचार्य कपिल देव शुक्ला, श्री ऐजाज खान, श्री वीणू राणा सहित आर्मी अधिकारी, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ और आदि संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
स्वाभिमान से ऊँचे मस्तक, अदम्य साहस व शौर्य से भरा सीना और देशभक्ति के जज्बे के साथ जब सेना के जाबांजों ने रविवार को "स्वर्णिम विजय मशाल" थामी तो सभी रोमांचित हो उठे थे। भारत द्वारा पाकिस्तान पर फतह के 50वे वर्ष को राष्ट्रीय स्तर पर "स्वर्णिम विजय वर्ष" के रूप में मनाया जा रहा है। भारत माता की जयघोष के नारे लगाते हुए विजय मशाल का जगह जगह स्वागत किया जा रहा है।
ज्ञात हो विजय दिवस 16 दिसम्बर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नईदिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से 4 स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्ज्वलित की थीं। इन विजय मशालों को देश के अलग-अलग कोनों में ले जाया जा रहा है। ये विजय मशालें देश की सभी सैन्य छावनियों एवं उन गाँवों व स्थानों से भी गुजर रही हैं जहाँ 1971 के युद्ध में परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित सेना के जाबांजों का निवास स्थान रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें