डॉ गौर की प्रदर्शनी लगाई गयी माध्यमिक गांधी कन्या शाला कटरा, सागर में

डॉ गौर की  प्रदर्शनी लगाई गयी माध्यमिक गांधी कन्या शाला कटरा, सागर में
सागर । शहर की सबसे पुरानी माध्यमिक शाला 1864 सन् से संचालित है जिसमें डॉ. सर हरीसिंह गौर की 152 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एकीकृत शास. माध्यमिक गांधी कन्या शाला कटरा सागर में गौर साहब के जीवन पर आधारित छायाचित्रों की प्रदर्शनी छटवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई। कक्षा शिक्षिका श्रीमती अलका जैन ने पहले गौर साहब के बारे में कक्षा छटवीं के विद्यार्थियों ने उनकी जीवनी के बारे में बताया और कहा कि यदि गौर साहब सागर में विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं करते तो यहाँ पर शिक्षा का स्तर तो बिल्कुल शून्य ही रहता । सागर शहर पर उनके द्वारा किये गये इस उपकार को सारे शहर के जनमानस को मानना चाहिए और गौर साहब की जन्म जयंती पर हम सभी को गौरमूर्ति स्थित गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की अन्य शिक्षिकायें भी उपस्थि थी। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive