बनारस में भी मनेगी डॉ गौर जयंती


बनारस में भी मनेगी डॉ गौर जयंती

सागर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कार्यरत सागर विश्वविद्यालय के पुरा छा़त्र एवं सागर विश्वविद्यालय में पूर्व में कार्यरत शिक्षक, शहर में रहने वाले सागर विश्वविद्यालय से शिक्षित गणमान्य नागरिक बनारस में विगत 13 वर्षों से गौर जयंती का आयोजन करते आ रहे है।
आयोजन समिति के संयोजक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में पदस्थ डिप्टी लाइब्रेरियन डा0 संजीव सराफ ने बताया कि इस वर्ष भी गौर जयंती पर विभिन्न आयोजन किए जायेंगें। जिनमें गौर जयंती की पूर्व संध्या पर डा0 गौर के जीवन पर आॅफलाईन एवं आॅनलाईन मोड में संगोष्ठी एवं गौर जयंती के दिन बुंदेलखंड के पूज्य संत गणेश प्रसाद वर्णी जी की प्रेरणा से भदैनी स्थित स्याद्वाद महाविद्यालय के जैन घाट पर दीपदान का आयोजन किया जायेगा।
इस हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रो0 धमेन्द्र मिश्रा, प्रो0 हेमंत मालवीय, डा0 विवेकानंद जैन, डा0 आर0एन0सिंह, डा0 नवलकुमार मिश्रा, डा0 रामकुमार दांगी, डा0 नीरज खरे, डा0 ओमप्रकाश सिंह, सुरेन्द्र कुमार जैन, मनीष शास्त्री, अंकित दांगी प्रमुख है।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें