Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आचार्य श्री के पदारोहण दिवस पर स्पेशल कवर का अनावरण


आचार्य श्री के पदारोहण दिवस पर स्पेशल कवर का अनावरण

सागर 22 नवम्बर. संत शिरोमणि जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अर्हम के द्वारा प्रधान डाकघर केंट सागर के माध्यम से विशेष आवरण (स्पेशल कवर)एवं विरूपण मोहर का अनावरण समारोह पूर्वक किया गया.
   आज सोमवार को सागर केंट स्थित प्रधान डाकघर में प्रवर अधीक्षक एके जैन द्वारा अनावरण करते हुए आचार्य श्री के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर निरीक्षक नीरज खरे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जैन समाज के अलावा अन्य समाज भी आचार्य श्री से प्रभावित है. सुदेश जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सोशल ग्रुप के संजय जैन ने किया. डाकघर के अधिकारियों का स्वागत दिनेश सिंघई, सचिन राजकमल ने किया. आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन प्रवर अधीक्षक श्री जैन, श्री खरे व अमित सीहोरा ने किया. कार्यक्रम में आकाश जैन, नीरज जैन, रोहित जैन, अमित जैन, अंशुल चंदेरिया, अनूप पापुलर, प्रफुल्ल जैन, विक्की जैन, अमित जैन आदि उपस्थित रहे. 
 
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com