प्रकाश पादुकोण को विश्व बैडमिंटन महासंघ का लाइफटाइम अचीवमेंटअवार्ड, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया)को भी अवार्ड

प्रकाश पादुकोण को विश्व बैडमिंटन महासंघ का लाइफटाइम अचीवमेंटअवार्ड, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया)को भी अवार्ड

★ धर्मेश यशलहा

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण  को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है, बैडमिंटन में योगदान के लिए सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रायवेट लिमिटेड को भी विश्व बैडमिंटन महासंघ ( BWF)अवार्ड देगा,
भारतीय बैडमिंटन संगठन (BAI) महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि बैडमिंटन की सेवा के लिए हरियाणा बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव एस.ए.(सुंदर) शेट्टी, भारतीय बैडमिंटन संगठन के उपाध्यक्ष जम्मू के डा.ओ.डी.शर्मा और  भारतीय बैडमिंटन संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिपुरा के मानिक साहा को मेरिटोरियस सर्विस अवार्ड देने का निर्णय लिया है,
 उत्तराखंड बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अलकनंदा अशोक को वूमेंस एवं जेंडर इक्वेलिटी अवार्ड से नवाजा जाएगा,
 *सनराइज स्पोर्ट्स(इंडिया)* प्रायवेट लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC)को बैडमिंटन को लगातार बढ़ावा देने के लिए बी .डब्ल्यू.एफ. अवार्ड मिलेगा, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रा.लि.बी.ए.आई.का विगत चार साल से,  टाइटल प्रायोजक है, सनराइज (योनेक्स)दो दशक से भारतीय बैडमिंटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, सरताज अकादमी,इंदौर भी सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रायवेट लिमिटेड (योनेक्स)से लगभग दो दशक से अधिक समय से अनुबंधित है,
भारतीय खुली (इंडिया ओपन)सुपर-500स्पर्धा 2022, नईदिल्ली( 11से 16 जनवरी 2022) के दौरान ये अवार्ड दिए जाएंगे,
66वर्षीय प्रकाश पादुकोण आल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं, पूर्व विश्व नंबर एक प्रकाश विश्व कप बैडमिंटन स्पर्धा जीतने वाले एकमात्र भारतीय और पहले खिलाड़ी हैं, विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बैंगलुरु के प्रकाश , प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी के माध्यम से  27सालों से खिलाड़ियों की पौध भी तैयार कर रहे हैं, अब प्रशिक्षक भी तैयार करते हैं, भारतीय बैडमिंटन संगठन,प्रकाश पादुकोण को 2018 में बी.ए.आई.लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित कर चुका है ।

अ.भा.सब जूनियर-जूनियर रैंकिंग जनवरी से

भारत में घरेलू सत्र की सब जूनियर और जूनियर रैंकिंग स्पर्धाओं की शुरुआत दो साल बाद जनवरी 2022से होगी, पंचकुला,(हरियाणा)में 3से 10जनवरी तक अखिल भारतीय सब जूनियर (15 और 17 वर्ष आयु) रैंकिंग स्पर्धा पंचकुला में होगी, फिर 12से 18जनवरी तक पंचकुला में ही प्रतिष्ठित अखिल भारतीय कृष्णा खैतान स्मृति  जूनियर (19वर्ष आयु) रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा है, दोनों स्पर्धाओं के सर्कुलर का इंतजार है,
जनवरी 2022में भारत में विश्व सपर टूर की लगातार तीन बैडमिंटन स्पर्धा हो रही हैं जो नईदिल्ली (सुपर-500), लखनऊ(सुपर-300) और कटक-ओड़िशा(सुपर-100) में होगी,
कोरोना काल के बाद भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत दिसम्बर में 2बी.ए.आई.सीरीज सीनियर बैडमिंटन स्पर्धाओं से होगी जो 10-10लाख ₹इनामी है,ये स्पर्धाएं
 चैन्नेई(16से 22 दिसम्बर) और
हैदराबाद(24से30दिसम्बर)में होगी

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive