Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संस्कार पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन हुआ, जैन गोलापूर्व महासभा की

संस्कार पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन हुआ, जैन गोलापूर्व महासभा की

सागर 7 नवम्बर। आखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा द्वारा विवाह योग्य जैन युवक-युवतियों की जानकारी पर केंद्रित पत्रिका संस्कार का ऑनलाईन विमोचन किया गया. 
   कटरा नमक मंडी स्थित महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी द्वारा विमोचन किया गया. इस अवसर पर चौधरी सुभाष जैन, देवेंद्र जैन लुहारी, जिनेश जैन बहरोल, डॉ अरविंद जैन, दिलीप जैन, महेंद्र जैन, अशोक जैन पिड़रूआ, राकेश जैन चच्चा जी, प्रेमचंद जैन, विनोद जैन, सुबोध जैन, अमित चौधरी, श्रीमती गुणमाला जैन, रेणु जैन, अंगुरी जैन, सुशीला जैन आदि उपस्थित रहे. महेंद्र जैन ने पत्रिका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पत्रिका में कुल 1472 प्रविष्टियां शामिल की गई हैं. जिनमें सभी शत प्रतिशत साक्षर है. एक प्रविष्ट यूएसए से भी शामिल हुई है.ऑनलाईन कार्यकम संकेत जैन द्वारा संचालित किया गया. पत्रिका में बुंदेलखंड के साथ-साथ मप्र और देश के अन्य राज्यों से प्रविष्टियां शामिल की गईं.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive