Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फुलेर मेला : बरेदी लोक नृत्य का आयोजन कराया विधायक प्रदीप लारिया ने

फुलेर मेला : बरेदी लोक नृत्य का आयोजन कराया विधायक प्रदीप लारिया ने



सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भापेल में बाबा फूल नाथ की नगरी फुलेर मेला में कई वर्षो की तरह इस वर्ष भी विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोज दिन शनिवार को आयोजित कराया गया है। बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों की लगभग 25 नृत्य मंडलियों ने भाग लिया। बरेदी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री लारिया एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के साथ फुलेर स्थित फूलनाथ मंदिर जाकर प्रसादी वितरण के साथ की गई। प्रतियोगिता स्थल पर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया एवं क्षेत्र के पदाधिकारिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर भोलेनाथ के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय विधायक श्री लारिया द्वारा मेले की परम्परा को लेकर भगवान फूलनाथ के प्रति क्षेत्र की आस्था का विषय रखा। श्री लारिया ने कहा कि यह सैकड़ो वर्ष के परम्परागत मेले को मेरे द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से बुंदेली परम्परा को जीवित रखने का कार्य किया गया है। मेरा यह प्रयास है कि यह मेला और अधिक आधुनिकता का रूप ले। प्रतियोगिता में क्षेत्र की नृत्य मंडलियों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दी। जिनका मेले में आये श्रृद्धालुओं द्वारा सराहना की गई। विधायक श्री लारिया के साथ भाजपा के पदाधिकारी व वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive