नरेंद्र अहिरवार की मौत का मामला,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पीड़ित परिजनों के साथ शव रखकर किया चक्काजाम

नरेंद्र अहिरवार की मौत का मामला,पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी पीड़ित परिजनों के साथ शव रखकर किया चक्काजाम 
 

सागर ।  सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर मोतीनगर क्षेत्र अन्तर्गत संत रविदास वार्ड निवासी स्व. श्री नरेन्द्र अहिरवार की हुई मौत की घटना उपरांत म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मंगलवार तड़के जिला अस्पताल पहुँचकर पीड़ित परिजनों के साथ मौके पर मौजूद प्रशानिक अधिकारियों से सम्पूर्ण घटना की न्याययिक जांच सहित विभिन्न मांगे रखी। और ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के आने के उपरांत ही पोस्टमार्टम हुआ।पोस्टमार्टम उपरांत पीड़ित परिजनों ने मोतीनगर चौराहे पर शव रखकर घटना के दोषियों पर कार्यवाही, मृतक के आश्रितों को शासकीय सेवा में नोकरी व आर्थिक सहायता दिए जाने की आदि की माँग को लेकर प्रदर्शन करते हुए मौके पर मौजूद ए. डी. एम श्री अखलेश जैन व प्रशासनिक अधिकारियों को जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम  लिखित  ज्ञापन सौंपा।प्रशानिक अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के लिखित आश्वासन के बाद पीड़ित परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार हुआ। पुलिस अभिरक्षा में हुई स्व. नरेन्द्र अहिरवार की मौत की घटना पर पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सरकार को जमकर घेरते हुये कहा कि स्व. नरेन्द्र अहिरवार की मौत की  घटना से पुलिस व प्रशासन का असंवेदनशील चहरा उजागर हुआ है। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी के साथ अनेकों कांग्रेसजन मोजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive