Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कासा एवं कैड के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ वर्कर्स को दिया गया प्रशिक्षण

कासा एवं कैड के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ वर्कर्स को दिया गया प्रशिक्षण

सागर ।  कासा एवं कैड संस्था के द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें फील्ड में जाकर काम करने वाले लगभग 25 वॉलिंटियर्स हेल्थ वर्कर्स को प्रशिक्षण दिया गया मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर संजयोत  माहेश्वरी, बीनू राणा जी रोटरी क्लब से जिला अस्पताल से स्टाफ नर्स शालिनी जाटव जी श्रम शक्ति महिला सेवा संस्थान से श्रीमती रेखा राजपूत जी  नेहरू युवा केंद्र से राघवेंद्र जी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जय श्री चढ़ार जी उपस्थित थे।
डॉ संजयोत माहेश्वरी ने बताया कि किस तरह तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर हो सकता है एवं सेकंड लहर में किस तरह से हमने समर्पित कार्य किए हैं और हमें आगे क्या क्या सावधानियां रखनी है इसके बाद शालिनी जी ने थर्मामीटर ऑक्सीमीटर का उपयोग एवं उपयोग करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी है इस बारे में बताया वीनू राणा जी ने आत्मविश्वास के बारे में वॉलिंटियर से चर्चा की एडवोकेट नरेंद्र अहिरवार जी ने भी वॉलिंटियर्स को करुणा काल के संघर्ष और गाइड लाइन के बारे में बताया एवं अमित कछवाहा  ने भी अपना मार्गदर्शन दिया । अंत में श्रीमती रेखा राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में कपिल ठाकुर उत्तम अहिरवार प्रभा शिवानी यादव एवं बड़ी संख्या में कम्युनिटी हेल्थ वर्कर उपस्थित थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive