भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस खाद्य सामग्री वितरण और रक्तदान कर मनाया



भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस खाद्य सामग्री वितरण और रक्तदान कर  मनाया
 
सगर । सागर में भारत स्काउट एवं गाइड सागर के द्वारा 71 वां स्थापना दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य , संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर श्री मनीष वर्मा , जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर का फ्लैग लगाकर सम्मान किया गया। स्काउट गाइड की मूल भावना से अवगत कराते हुए फंडरेजिंग किया गया।
           स्थापना दिवस के अवसर पर रेंजर्स द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

         स्थापना दिवस के अवसर पर श्री प्राचीश जैन सहायक संचालक , श्री धीरेंद्र मिश्रा, श्री सी जे फ्लिप, श्री आशुतोष गोस्वामी, श्री एच.पी कुर्मी सहायक संचालक डी ई ओ, श्री गिरीश मिश्रा एडीपीसी, श्रीमती मनीषा एलेग्जेंडर जिला कमिश्नर गाइड,श्री एनके श्रीवास्तव विज्ञान शिक्षा अधिकारी, श्री बीनू राणा रोटरी क्लब, श्री परिहार जी तथा समस्त स्टाफ लोक शिक्षण सागर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सागर को फ्लैग लगाकर सम्मानित किया द्य स्काउटिंग गाइडिंग की नागरिकता की शिक्षा से अवगत कराया गया।
     इस अवसर पर प्रभारी एएसओसी श्रीमती कंचन सिंह,  डी ओ सी टीकमगढ़ श्री मुंशी लाल अहिरवार, जिला सचिव श्री लीलाधर अहिरवार, श्री मनोज नेमा ,  श्री जितेंद्र शरण गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, मैसेंजर ऑफ पीस कोऑर्डिनेटर श्रीमती कृष्णा साहू , श्री नीरज दुबे एवं अन्य स्काउट गाइड के सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस की स्काउट परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें