Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रानी झांसी और इंदिरा जी के बलिदान को देश कभी नही भूल पायेगा- सिंटू कटारे


रानी झांसी और इंदिरा जी के बलिदान को देश कभी नही भूल पायेगा- सिंटू कटारे


सागर। शहर के मोतीनगर तिराहे पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर उनकी जयंती और इंदिरा जी जंयती पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान का स्मरण किया गया।
शहर सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सर्वप्रथम वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को स्वच्छ कर उनके पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। झांसी रानी और इंदिरा गांधी अमर रहे के नारें लगाकर उनका स्मरण किया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा जी के बलिदान को यह देश कभी नही भूल सकता वो रानी लक्ष्मीबाई देश के स्वतंत्रता संग्राम  आंदोलन की प्रथम सेनानी थी, और इंदिरा गांधी विश्व की सबसे सशक्त महिला नेता थी । सेवादल अध्यक्ष के साथ गोवर्धन रैकवार,रमाकांत यादव,अमोल सिंह राजपूत आशीष ज्योतिषि,जतिन चौकसे,उत्तम तावडे,लखन यादव कमलेश तिवारी राकेश सरववैया,मनोज पवार,सौरभ खटीक श्रीदास रैकवार प्रदीप राय अंकुर यादव,राजेश श्रीवासआदि उपस्थित रहे।
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive