Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

सीहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

सागर । जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की  सिहोरा चौकी  में पदस्थ बण्डा निवासी आरक्षक रवि पाण्डे जो कल दोपहर से ही लापता थे , खुरई थाना अंतर्गत रेलवे लाइन पर उनका शव क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुआ। 
आरक्षक रवि कांत पाण्डे कल सुबह ज़ब्ती की दो माउजर एवं 35 जिंदा कारतूस लेकर घर से  निकले थे , जिनके समय पर ऑफिस ना पहुँचने के बाद तलाश शुरू हुई थी ।  उनका मोबाइल कल दोपहर से ही बन्द बता रहा था , देर रात तक चार थानों की पुलिस उनका पता लगाने में लगी हुई थी। आज सुबह खुरई थानांतर्गत रेलवे लाइन  पर  बमनोरा के पास उनका शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी , पास में ही माउजर एवं कारतूस का थैला भी पड़ा हुआ था। एफ. ए. एस. एल. टीम  घटनास्थल पर पहुँचकर सभी पहलुओं के तहत साक्ष्य जुटाने में लगी है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com