Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कुलपति ने किया गौशाला का भ्रमण,गोबर से बनी सामग्री को देखा

कुलपति ने किया गौशाला का भ्रमण,गोबर से बनी सामग्री को देखा




सागर. 10 नवंबर । डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में कामधेनु अध्ययन एवं शोध पीठ आरंभ की जा रही है. इसके संवर्धन हेतु कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सागर संभाग की सबसे बड़ी व्यवस्थित दयोदय गौशाला का भ्रमण कर वहां की उत्तम कार्यशैली की प्रशंसा की. दयोदय गौशाला के अध्यक्ष वीरेंदर जैन ने बताया की गौशाला में 2 हजार के लगभग गाय एवं बछड़े हैं जिनकी देखरेख के लिए 38 कर्मचारी सेवारत हैं. गायो के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए यहाँ सभी पारंपरिक एवं प्राकृतिक सुविधाएँ  दी जा रही है.



कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने विचार संस्था का भ्रमण कर संस्था अध्यक्ष कपिल मलैया द्वारा गोबर से बनी सामग्री का अवलोकन कर उनके सामाजिक कार्य की सराहना की.  इन दोनों संस्थाओ ने भविष्य में विश्वविद्यालय के कामधेनु अध्ययन एवं शोध पीठ को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर समाजसेवी संस्थाओ के परिजनों एवं प्रो. अर्चना पांडेडॉ ललित मोहन ने समन्वय सहयोग प्रदान किया.

 

 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com