Editor: Vinod Arya | 94244 37885

BHU : "युवाओं के लिए प्रसन्नता" विषय पर सेमिनार आयोजित

BHU : "युवाओं के लिए प्रसन्नता" विषय पर सेमिनार आयोजित


वाराणसी। मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के तत्वाधान में "युवाओं के लिए प्रसन्नता" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता स्काटलैंड की
आधुनिक व्यवहारिक मनोविज्ञान एकेडमी की लॉइफ कोच एवं यूनिसेफ बाल आयोग बाल अधिकार संरक्षण आयोग की परामर्शदाता एवं यू-ट्युब के माध्यम से भारतीय भाषाओं मेंअभिप्रेरणा पर अपने व्याख्यान के लिए जानी जाने वाली डॉ0 स्वाति तिवारी ने  कहा की हौसले से ही सफलता मिलती है। युवाओं के लिए प्रसन्नता के लिए बेहद जरूरी है दूसरे की सेवा करना। मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण से ही युवाओं मे हर्ष का संचार हो सकता है इसके लिए सकारात्मक सोच और प्रसन्न्ता जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छात्र अधिष्ठाता प्रो0 एम0के0सिंह ने कहा जब तक आपके अंदर आध्यात्मिकता का पुट नहीं होगा तब तक प्रसन्नता नही आ सकती है तथा लोभ से दूर होने पर ही जीवन मे सफलता मिलती है। अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए प्रो0 आशाराम त्रिपाठी ने कहा कि हमें निष्काम भाव से अपना कार्य करना चाहिए ताकि मन प्रसन्न रहे। मंच संचालन डा0 रमेश निर्मेष ने किया धन्यवाद ज्ञापन।  डा0 संजीव सराफ ने किया। इस अवसर पर प्रो0 एस0एन0ज्ञा प्रो0 भास्कर मुकर्जी प्रो0 नीरज खरे डा0 ज्ञानप्रकाश मिश्रा डा0 अमिता डा0 स्वर्ण सुमन डा0 अभिषेक त्रिपाठी डा0 विवेकानंद जैन डा0 रामकुमार दांगी डा0 चक्रपाणि ओझा डा0 धर्मजंग डा0 रमेश लाल अरविन्द कुमार पाल का सहयोग रहा।

Share:

Related Posts:

1 comments:

www.Teenbattinews.com