Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 8 नवंबर से 14 नवंबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 8 नवंबर से 14 नवंबर 2021 

★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम। कहा गया है " जनक की बेटी अवध की रानी सीता भटके बन बन में । साथ न जिसके चलते कोई उसके साथ भगवान चलें।" । अर्थात समय या प्रारंभ प्रारब्ध इतना कठोर होता है कि राजा जनक की बेटी और अवध की महारानी सीता वन वन में घूम रही है ।  परंतु इस समय भी उनके साथ भगवान श्रीराम हैं । जिसका कोई मददगार  नहीं होता है उसकी सहायता भगवान श्री राम , और मां शारदा करती है। समय के इसी चाल को ध्यान मैं रख कर मैं आपके सामने 8 नवंबर से 14 नवंबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की दशमी तक का साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हुआ हुआ हूं ।
इस सप्ताह सूर्य मंगल और बुध तीनों तुला राशि में है । शनि और गुरु मकर राशि में है । शुक्र धनु राशि में है तथा राहु वृष राशि में है ।
इस सप्ताह सूर्य और गुरु दोनों ही नीच के हैं अर्थात इनके प्रभाव में भारी अंतर आएगा। परंतु गुरु शनि के साथ होने के कारण सभी  सभी राशियों के लिए नीच भंग राज योग बनाएगा और उत्तम फल देगा। इसी प्रकार सूर्य भी विभिन्न संयोगों के कारण  मेष वृष ,मिथुन ,कर्क , सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर और मीन के साथ में नीच भंग राजयोग बना कर जातक को उत्तम फल देंगे।
आइए अब हम विभिन्न राशियों के राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के कैरियर में इस सप्ताह या आगे आने वाले सप्ताहों में उछाल आ सकता है । उनको कोई अतिरिक्त प्रभार भी मिल सकता है या कार्यालय में उनके कार्य की विशेष प्रशंसा हो सकती है । सूर्य द्वारा नीच भंग राज योग  बनाए जाने के कारण आपके जीवन साथी एवं आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाग्य स्थान पर इस सप्ताह आपको परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए। शत्रु को आप इस सप्ताह कमजोर कर सकेंगे परंतु वे पूर्णतया समाप्त नहीं होंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। आय में वृद्धि की संभावना कम है। 
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 10 और 11 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 14 नवंबर को दोपहर के बाद का समय
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर किसी विद्वान ब्राह्मणों के चावल का दान दें
सप्ताह का शुभ दिन :-बृहस्पतिवार

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल  
वृष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उनका बहुत साथ देगा। भाईयों का  प्यार आपको मिलेगा। आपका आपकी जीवन साथी के साथ में थोड़ी परेशानी आ सकती है। आपको इस सप्ताह अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । शत्रु समाप्त होंगे परंतु नए शत्रु बनेंगे। कार्यालय में सामान्य स्थिति रहेगी। 
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 12,13 और 14 नवंबर दोपहर तक का समय  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 8,और 9 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:-इस सप्ताह आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए ।
सप्ताह का शुभ दिन :- शुक्रवार

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातक जो अच्छे विवाह संबंध की प्रतीक्षा कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह सुखद संदेश लेकर आ रहा है। मिथुन राशि के जनप्रतिनिधियों की जनता में प्रसिद्धि बढ़ेगी । उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी । अगर कोई चुनाव होगा तो उसमें उनके विजयी होने के की संभावना ज्यादा रहेगी। मुकदमे बाजी के काम बढ़ सकते हैं अर्थात आपका किसी से विवाद हो सकता है। लोहे आग आदि से दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपको अपनी संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा । व्यापार में उन्नति होगी । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 8 और 9 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर के बाद ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 8 और 9 नवंबर 14 नवंबर को दोपहर के बाद।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 10 और 11 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- काले कुत्ते को रोटी खिलाएं
सप्ताह का शुभ दिन :-शुक्रवार


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करे
https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल  
कर्क राशि के जातकों का और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । विवाह की प्रतीक्षा में रत कर्क राशि के जातकों के लिए उत्तम प्रस्ताव आने का योग है। प्रेम संबंधों में भी सफलता मिल सकती है। नए-नए शत्रु पैदा होंगे । जनप्रतिनिधियों के लिए यह बहुत उत्तम समय है । उनको इस समय का पूरा फायदा उठाना चाहिए। बुरे रास्ते से धन आने का योग है। कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी अधिकारी आपकी बात को आदर देंगे भाग्य से सप्ताह को कम मदद मिलेगी। संतान से मदद की उम्मीद ना करें।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 10 और 11 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 8, 9 ,12,13 और 14 नवंबर को दोपहर के बाद का समय
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- भगवान शिव का अभिषेक करवाएं ।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने भाइयों से अच्छा सहयोग मिल सकता है  ।भाग्य इस सप्ताह आपका बहुत साथ देगा ।  कार्यालय में आप लोगों पर हावी होने का प्रयास करेंगे  । आप द्वारा अपने कार्यालय के साथियों एवं अधिकारियों पर दबाव बनाने के कारण आपका कार्यालय में  विवाद हो सकता है। संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । नए नए  शत्रु बनेंगे ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 12 और 13 नवंबर  और 14 नवंबर की दोपहर तक का समय।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 12, 13 और 14 नवंबर को दोपहर तक।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 10 और 11 नवंबर और 14 नवंबर को दोपहर के बाद का समय
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- सूर्य भगवान को प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य मंत्र के साथ जल अर्पण करें
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति होगी । धन प्राप्ति के समस्त उपायों पर इस सप्ताह आपको कार्य करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को इस सप्ताह जनता में समर्थन कम मिलेगा । इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए भाग्य पर नहीं। आपको अपने संतान का  सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों की पढ़ाई बहुत अच्छी चलेगी। खराब रास्ते से भी धन आ सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 8 और 9 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर के बाद ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 8 और 9 नवंबर 14 नवंबर को दोपहर के बाद।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 12 , 13 और  14 नवंबर को दोपहर के पहले तक।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातक और उनके जीवनसाथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । विवाह में बाधा आ सकती है ।अतः विवाह तय करते समय सावधान रहें। आप को विशेष रूप से अपने नजदीक वालों से ही सावधान रहना है।
 सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 10 और 11 नवंबर ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- कोई विशेष दिन नहीं
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 14 नवंबर को दोपहर के बाद का समय
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- काले कुत्ते को रोटी खिलाएंक
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके खर्चे में कमी आएगी। आपके शत्रु परास्त होंगे । कचहरी के कार्यों में आपको विजय मिल सकती है । भाइयों का सहयोग आपको प्राप्त हो सकता है । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । विवाह योग्य जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपका आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 12 और 13 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर तक ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी । इसके लिए उनको पूरे प्रयास करने चाहिए । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपके प्रयासों से आपके शत्रु परास्त हो जाएंगे । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । आपकी लोकप्रियता में कमी आ सकती है । आप के खर्चे बहुत बढ़ेंगे । स्वास्थ्य में नर्मी गर्मी चलती रहेगी ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 8 और 9 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर के बाद ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 8 और 9 नवंबर 14 नवंबर को दोपहर के बाद।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय:-यह पूरा सप्ताह आपके लिए ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- गुरुवार का व्रत करें और राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यालय में अच्छा स्थान प्राप्त होगा । आप द्वारा बनाए गए प्रेजेंटेशन पसंद किए जाएंगे । जनता में आपके लोकप्रियता में वृद्धि होगी । खर्च में वृद्धि होगी । गुप्त शत्रु बनेंगे। इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए भाग्य पर नहीं । भाई बहनों का सहयोग कम प्राप्त होगा।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 10और 11 नवंबर  ।
 शेयर आदि खरीदने  तथा रिस्क वाले कार्य करने का दिनांक:-सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 8 और, 9 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- स्वयं गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से अपने लिए करवाएं
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों का भाग्य सप्ताह उनका काफी साथ देगा । इनको चाहिए के भाग्य संबंधित सभी कार्य वे इस सप्ताह कर लें। कार्यालय में स्थिति सामान्य रहेगी । खर्चे में वृद्धि होगी। भाई बहनों से सबका सहयोग मिल सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 12 और 13 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर तक ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 12 और 13 नवंबर 14 नवंबर को दोपहर तक।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 10 ,  और  11 नवंबर ।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें
सप्ताह का शुभ दिन :-शुक्रवार

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों का भाग्य सप्ताह उनका साथ दे सकता है। कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । धन आने का भरपूर योग है ।परंतु यह आपके परिश्रम पर निर्भर है ।आप जितना परिश्रम करेंगे उससे दूना धन आपको प्राप्त होगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । बड़े भाई का सहयोग कम प्राप्त होगा । संतान का उत्तम सहयोग आपको प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 8 और 9 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर के बाद ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 8 और 9 नवंबर 14 नवंबर को दोपहर के बाद।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 12 , 13 और  14 नवंबर को दोपहर के पहले तक।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- चीटियों को शक्कर दे।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार और मंगलवार

दर्शकों। ईश्वर उसी का साथ देता है जो स्वयं अपना साथ देता है । अर्थात परिश्रम करता है । परिश्रम के बगैर भाग्य से कुछ प्राप्त नहीं हो सकता । भाग्य आपका तभी फलदाई होगा जब उसको प्राप्त करने के लिए आप अपने हिस्से का परिश्रम करेंगे मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वास्थ्य संपन्न और भाग्यशाली हों।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004

 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive