Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जनपद का असिस्टेंट इंजीनियर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

जनपद का असिस्टेंट इंजीनियर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जनपद पंचायत केेके असिस्टेंंट 
इंजीनियर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बिलो की अनुशंशा के एवज में इंजीनियर रिश्वत मांग रहा था। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक:लिलेंद्र सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बालाकोट जिला दमोह ने कार्यालय  में शिकायत   
की थे। जनपद पंचायत दमोह के सहायक यंत्री गोविंद दास अहिरवार पिता श्री राम सहाय अहिरवार उम्र  45 वर्ष  द
द्वारा बिलो की अनुशंसा को लेकर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। 

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में सहायक यंत्री गोविंद दास अहिरवार को  आवेदक से 50 हजार श्व त लेते हुए पकडा । लोकायुक्त DSP राजेश खेड़े  और निरीक्षक मंजू सिंह व विपुस्था स्टाफ ने यह कार्यवाई की। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive