Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना पन्ना टाइगर रिजर्व ★ 50 से अधिक बाघ , शावकों की संख्या 20 से 25

सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना पन्ना टाइगर रिजर्व
 ★ 50 से अधिक बाघ , शावकों की संख्या 20 से 25 


 पन्ना ।  पन्ना टाइगर रिजर्व में इनदिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ करीब करीब अब हर रोज  टाइगर की साइटिंग पर्यटको द्वारा की जा रही है।आज सैलानियों ने टाइगर रिज़र्व में बाघिन पी-151 को देखा कर रोमांचित हो उठे।यह बाघिन अपने दो सबको के साथ मदमस्त चाल के साथ अपने बच्चों के लेकर सड़क पर कर रही थी,जिसे देखकर दोनो तरफ के बाहनों के ब्रेक लग गए और पर्यटकों ने प्रकृति के इस अद्भुत नजारे का जमकर लुफ़्त उठाया।इस नजारे को एक शैलानी ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।इस वीडियो को पार्क प्रबंधन को भी शेयर किया गया। पन्ना टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि यह बड़ा अच्छा वीडियो सामने आया है जिसमे बाघिन p-151 है जो अपने शावकों के साथ नजर आ रही है। सैलानियों द्वारा इसका बडे ही अच्छे ढंग से वीडियो बनाया गया है।उन्होंने बताया कि दो बाघिन इस क्षेत्र में विचरण कर रही हैं जो अपने बच्चों को साथ लिए हुए हैं जिसे देख कर पर्यटक आनंदित हो रहे है।श्री शर्मा ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में एक साल के ऊपर के 50 बाघ-बाघिन है,जबकि शावकों की संख्या 20 से 25 के बीच मानी जा रही है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com