बीडी कॉलोनी वासियों को 40 साल के बाद मिली आवास के आधिपत्य की सौगात, विधायक शेलेन्द्र जैन के प्रयासों से
सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने बाघराज वार्ड स्थित बीड़ी कॉलोनी के 77 निवासियों के आवासों को आधिपत्य पत्र (एन ओ सी) सौंपी, उल्लेखनीय है कि बीडी कॉलोनी निवासी अपने आवासों के आधिपत्य के लिए एक लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं जब विधायक जैन को इनके प्रकरण की जानकारी मिली तब उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी निकाली उन्होंने बताया कि वर्ष 1984 में बीड़ी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा इस कॉलोनी में शेड बनाने के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया था जिस पर मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा इन हितग्राहियों को अनुदान के रूप काफी कम लागत पर शेड बनाकर दिए गए थे और उस समय उस की लागत काफी कम थी परंतु मूल हितग्राही जिनके नाम से शेड आवंटित थे उनके द्वारा अपने मूल कीमत भी जमा नहीं की गई थी और इसके बाद अपने शेड को किसी दूसरे व्यक्ति को विक्रय कर दिया इस तरह से लंबे समय अंतराल के बाद यह राशि ब्याज के साथ एक लाख के उपर पहुंच गईजो कि एक गरीब परिवार के लिए बहुत कठिन बात थी विधायक जैन ने इस संबंध में तत्कालीन मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे से सागर प्रवास के दौरान मांग की, कि गरीब परिवारों का ब्याज समाप्त कर इनसे मूल राशि जमा कर इन्हें इस ऋण से मुक्त किया जाए जिस पर माननीय अध्यक्ष मोघे जी द्वारा प्रदेश में पहली बार ऐसा निर्णय कर गरीब हितग्राहियों को ब्याज से पूर्णतः मुक्त कराया जिस पर विधायक जैन ने उनका हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया था। इसी तारतम्य में आज उन्होंने गरीब परिवारों को आधिपत्य पत्र सौंपा इस अवसर पर विधायक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए दीपावली और ईद से कम नहीं है जब 40 वर्षों के बाद हमें अपने आवासों का आधिपत्य पत्र मिल रहा है और परिवारों को इतनी बड़ी राशि से छुटकारा मिला है और यह सौगात हमें हमारे पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मोघे जी के माध्यम से प्राप्त हुई है हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रदेश में प्रथम ऐसा मामला है जहां हितग्राहियों को इतनी बड़ी ब्याज राशि से मुक्त किया गया है उन्होंने श्रम विभाग के पास है के लिए दोनों के विभागों के बीच में मध्यस्थता कर आप की रजिस्ट्री भी कराउंगा इस अवसर पर गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन यंत्री केरल अहिरवार संपदा प्रबंधक केयर राठौर सहायक यंत्री जीएस दुबे, उपयंत्री ए आर अहिरवार, मस्तराम घोसी,राजकुमार पटेल, मीना पवन पटेल लोकनाथ पटेल, सगीर भाई,इक़बाल चाचा,संतोष नामदेव,मोहन पटेल,महेश पटेल,देवी पटेल उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें