Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम : मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कर 312 हितग्राहियों को दिया गया योजनाओं का लाभ

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम : मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कर 312 हितग्राहियों को दिया गया योजनाओं का लाभ

सागर 13 नवंबर 2021। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर द्वारा " आजादी का अमृत महोत्सव एवं विधिक सेवा सप्ताह (8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक ) के अंतर्गत 14 नवंबर तक अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुॅच कार्यक्रम अंतर्गत , सागर की तहसीलों एवं दूरस्थ ग्रामों में जागरूकता एवं पहुँच कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री डी.एन. मिश्र के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के समन्वय से 13 नवम्बर को समय दोपहर 12 बजे से ग्राम पंचायत भैंसा तहसील व जिला सागर में वृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश श्री व्ही . एस . राजपूत विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक शर्मा , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर . एस . मिश्रा , सहायक श्रम आयुक्त श्री भागवत प्रसाद , जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चन्सौरिया , ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती प्रेमरानी , ग्राम वासियों एवं पैरालीगल वालेंटियर्स की उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लन करते हुये किया गया ।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री अनुज कुमार चन्सौरिया , जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की पृष्ठभूमि एवं निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों को विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात् श्रम विभाग , पंचायत विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग , स्वास्थ्य विभाग , सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग , पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक किया । इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री प्रदीप लारिया , न्यायाधीशगण , विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया और बहुत सी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर हितग्राहियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया । शिविर में लाड़ली लक्ष्मी योजना के 05 प्रकरणों में विवाह सहायता योजना के 02 प्रकरणों में एवं भवन निर्माण तथा कर्मकार मण्डल के अंतर्गत 01 हितग्राही को नियमानुसार राशि जारी की गई । इसके अतिरिक्त कर्मकार मण्डल योजना के अंतर्गत 86 श्रमिकों के कार्ड , प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत 209 प्रकरण एवं स्वस्थ भारत मिशन योजना के अंतर्गत 05 प्रकरणों में भी स्वीकृति प्रदान कर संबंधित हितग्राहियों को लाभांवित किया गया ।
शिविर आयोजन के पश्चात् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक शर्मा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एस. मिश्रा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चन्सौरिया द्वारा ग्राम पंचायत भैंसा के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों के साथ भ्रमण किया गया . इस दौरान स्थानीय निवासियों के द्वारा रोड , नाली , पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया । जिस पर श्री विवेक शर्मा जी के द्वारा समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश प्रदान किये गए ।                  
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive