Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना संकट के बाद पुनः जीवंत होंगे नाटक के रंग ★ अन्वेषण का पांच दिवसीय नाट्य समारोह 24 से 28 नवम्बर तक

कोरोना संकट के बाद पुनः जीवंत होंगे नाटक के रंग 
★ अन्वेषण का पांच दिवसीय नाट्य समारोह 24 से 28 नवम्बर तक 

सागर | कोरोना की कष्टप्रद विभीषिका के बाद एक बार पुनः कला जगत पटरी पर लौट चला है | इसी क्रम में अन्वेषण थिएटर ग्रुप का पांच दिवसीय नाट्य समारोह 24 से 28 नवंबर तक स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित किया जाएगा | 
 उक्त नाट्य समारोह में अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा अलग-अलग शहरों के नाट्य दलों को आमंत्रित किया गया है | इसमें दर्शकों को हास्य, व्यंग सहित गंभीर रंगों के नाटक देखने का अवसर मिलेगा | नाट्य समारोह में प्रथम दिन 24 नवंबर को भोपाल के नाट्य दल भोपाल थिएटर द्वारा हास्य नाटक ' भाग अवंती भाग ' की प्रस्तुति, दूसरे दिन 25 नवंबर को अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर द्वारा कोरोना वॉरियर्स को समर्पित चिकित्सा जगत में कार्यरत लोगों की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता नाटक ' तुम कितनी खूबसूरत हो ', तीसरे दिन 26 नवंबर को संप्रेषण नाट्य मंच कटनी द्वारा वैचारिक नाटक ' गांधी ने कहा था ', चौथे दिन 27 नवंबर को अभिनव रंगमंडल उज्जैन द्वारा हास्य नाटक ' अरे ! शरीफ लोग ' एवं समारोह के पांचवें और अंतिम दिन 28 नवंबर को समागम रंगमंडल जबलपुर द्वारा नाटक ' अगरबत्ती ' की प्रस्तुति दी जाएगी |
        अन्वेषण के दर्शकों को याद होगा कि इससे पूर्व माह दिसंबर 2018 में भी अन्वेषण के नाट्य समारोह में पांच अलग-अलग रंगों से सजे नाटकों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था | यह भी उल्लेखनीय है कि इसके बाद के वर्षों में कोरोना संकट के कारण नाट्य समारोह का आयोजन नहीं हो सका था एवं 23 से 27 मार्च 2021 को होने वाला नाट्य समारोह भी तमाम तैयारियों के बाद स्थगित करना पड़ा था | बहरहाल एक बार पुनः जीवन अपनी रफ्तार से चल पड़ा है और अन्वेषण सभी के स्वस्थ जीवन की कामना के साथ ' अन्वेषण नाट्य समारोह 2021 ' का आयोजन करने जा रहा है | इसके तहत 24 से 28 नवंबर तक प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से नाटकों का मंचन होगा | आयोजन के दौरान कोविड-19 के प्रति शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा | अन्वेषण ने नगर के सभी दर्शकों से समारोह में पधारकर नाटकों का आनंद लेने की अपील की है |
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive