Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री "दद्दा जी" की स्मृति मै वृन्दावन धाम में होगा असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण ,19 नवम्बर से 21 नबम्बर तक

पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री "दद्दा जी" की स्मृति मै वृन्दावन धाम  में होगा असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण ,19 नवम्बर से 21 नबम्बर तक

★ डॉ अनिल शास्त्री के सानिध्य में होगा तीन दिवसीय आयोजन 

सागर। श्री दददा शिष्य मंडल सागर की महत्वपूर्ण बैठक मकरोनिया स्थित श्रीराम दरवार दद्दा जी गुरूमां मंदिर मे रखी गई ।बैठक मे दद्दा शिष्य मंडल के सभी वरिष्ठ द्वारा यह निर्णय लिया गया दिनांक 19 से 21 नंवमबर तक होने वाले तीन दिवसीय असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण मे ददादा शिष्य मंडल के सभी सदस्यो को यज्ञ संबंधित व्यवस्था की जबाब दारी सौपी एव यज्ञ एव भोजनशाला हेतु अनुदान राशी एकत्रित की गई।  बैठक मे प्रमुख रूप से दददा शिष्य मंडल के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार तिवारी जी गडर  सुखदेव मिश्रा ,अजीत सिंह भैसा उत्तम सिंह ठाकुर, अभिषेक गौर, पंडित केशव महाराज  रितेश तिवारी  शान्तिसरूप दुबे विधासगर उपाध्याय , मोहन कुशवाहा राजा रिक्षारिया  ,हेमंत रैकवार महेन्द्र गोस्वामी,  सीताराम सेन ,नरेन्द्र तिवारी नितिन रठौर ,अंजुल शुक्ला मुकेश वैश्य निश्चय सोनी,  रिन्कू सूयस ,अंकित ठाकुर  अमीत पाठक ,अनिरुद्ध गौर  आदि मौजूद थे। 
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive