Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, ★ राशन दुकान चलाने के एवज में हर महीने मांगे जा रहे थे 15 हजार रुपये


कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, 

★ राशन दुकान चलाने के एवज में  हर महीने मांगे जा रहे थे 15 हजार रुपये

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस  इंदौर ने  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग धर्मेंद्र शर्मा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राशन दुकान चलाने के एवज में हर महीने मांगी जा रही थी रिश्वत। 

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक  अमित कलसी पिता स्व.श्री राजकुमार जी कलसी निवासी 211 आनंद नगर एबी रोड राजेंद्र नगर इंदौर अहीर खेड़ी महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार ग्राम बांक चंदननगर इंदौर में शासकीय राशन दुकान में सेल्समैन है । आवेदक से राशन दुकान संचालन के दौरान  किसी भी प्रकार की  वैधानिक कार्यवाही न करने के एवज में आरोपी द्वारा ₹15000 प्रति माह की रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी ।₹15000 ना देने पर राशन दुकान में कमियां निकाल कर दुकान को बंद कराने की धमकी भी दी जा रहीं थीं । इस संबंध में आवेदक ने  पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को शिकायत प्रस्तुत की गई थी । जिसके आधार पर रिकॉर्डिंग कराई गई जिसमे ₹15000 प्रतिमाह रिश्वत मांगा जाना पाया गया । आज कनिष्ठ  आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए उनके निवास आवासा लग्जरी रेसीडेंसी के बाहर निर्माणाधीन बगीचे में रंगे हाथों ट्रैप किया गया ।
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive