अहमदनगर : जिला हॉस्पिटल में लगी आग 10 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए जांच के आदेश

अहमदनगर :  जिला हॉस्पिटल  में लगी आग  10 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए जांच के आदेश


अहमदनगर।  महाराष्ट्र के अहमदनगर में जिला हॉस्पिटल में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये आग अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी. हादसे के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए है और रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है. सीएम ने लापरवाही करने वालों पर कड़ी करवाई के आदेश भी दिए हैं.
जानकारी मिल रही है कि मरने वाले सभी लोग कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित थे. ये आग सुबह करीब साढ़े 10 बजे आईसीयू में लगी थी. आईसीयू वार्ड में आग लगने के वक्त 17 मरीज मौजूद थे, जिनमें से दस की मौत हो गई. आग लगने की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें