SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते पांच गिरफ्तार

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते पांच गिरफ्तार


सागर। सागर में आईपीएल किर्केट मैच का सट्टा जोरो पर है। कोतवाली पुलिस ने नगर मे संचालित हो रहे आईपीएल सट्टा के नेटवर्क पर कार्यवाही कर  2 प्रकरण कायम कर कुल 5 आरोपी किये गिरप्तार किये है। 
पुलिस के मुताबिक विभिन्न समाचार माध्यमों से व मुखबिरों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि आईपीएल मैच की शुरूआत होने के साथ ही नगर मे सट्टे का कारोबार कुछ व्यक्ति कर रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु विशेष टीम बनाकर सूचना संकलित की गई। मुखबिर की सूचना पर जनता स्कूल के पास पुरव्याउ टौरी से शुभम नामदेव को पकडा गया।  जिससे 1700 रू नगद व 1 मोबाइल मिला। जिसे जप्त किया जाकर कार्यवाही की गई। मुखबिर की सूचना पर गनेशघाट के पास से 4 अन्य आरोपी रूपेश गौर, अर्पित जैन, अमित उर्फ बब्बन अग्रवाल, मयंक पिता सतेन्द्र जैन को पकडा ।  जिसने कब्जे से 46600रू नगद 6 मोबाइल फोन व 1 टेबलेट जप्त किया गया। उपरोक्त सभी आरोपियो पर सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिये गये।

ये आरोपी पकड़े गए

1- शुभम पिता श्याम नामदेव नि0 पुरव्याउ टौरी थाना कोतवाली सागर

02 - रूपेश पिता शिवदयाल गौर 25 साल नि0 संत रविदास वार्ड थाना मोतीनगर

03- अर्पित पिता संदीप जैन 21 साल नि0 अंकर कालोनी थाना मकरोनिया जिला सागर

04- अमित उर्फ बब्बन पिता डालचंद अग्रवाल 39 साल नि0 बटालियन के पास थाना मोतीनगर जिला सागर

05- मयंक पिता सतेन्द्र जैन 27 साल नि0 भगवानगंज थाना केन्ट सागर

जब्त सामग्री

पुलिस ने एक मामले में  1700 रू नगद, 1 बीवो कंपनी का मोबाइल कुल कीमत 6700रू । दूसरे मामले में  46600रू नगद, 6 मोबाइल, 1 टेबलेट कुल कीमत 157100रू जब्त किए। 

इनकी सराहनीय भूमिका रही

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक प्रशांत सेन थाना प्रभारी मकरोनिया, प्रआरक्षक मुकेश, आरक्षकअमित शुक्ला साइबर सेल,  लवकुश,  निकुंज, आशीष,  फैजल,  भानू की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive