Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : बेलेरो पलटी, खुरई पोस्ट ऑफिस में पदस्थ सहायक अधीक्षक हुए घायल

SAGAR :  बेलेरो  पलटी,  खुरई पोस्ट ऑफिस में पदस्थ सहायक अधीक्षक हुए घायल
★ सागर से खुरई जा रही 108 एंबुलेंस के EMT और पायलट ने तुरंत उपलब्ध कराया उपचार।

सागर। नरयावली थाना अंतर्गत बीस मील  संजू ढाबा के पास बुधवार शाम को खुरई से सागर की ओर जा रही बोलेरो वाहन सामने से आ रही गाय को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर में रोड से नीचे उतर कर खेत में जा पलटी। वही बोलेरो वाहन मे खुरई पोस्ट ऑफिस में पदस्थ सहायक अधीक्षक देवीदीन जाटव थे और वही बोलेरो वाहन चला रहे थे, हादसे में उनको हाथ में गंभीर चोट आई है।

वही हादसे के वक्त ही सागर की ओर से खुरई थाने की 108 एंबुलेंस मरीज को सागर जिला अस्पताल में भर्ती करा कर वापस से खुरई की ओर लौट रहे थी  हादसा होते देख तुरंत ही एंबुलेंस के EMT  डॉक्टर जितेंद्र राय और पायलट मनोज राय ने तुरंत घायल पड़े देवीदीन जाटव को प्राथमिक उपचार दिया और घटना की जानकारी अपने जिले के अधिकारियों को दी और एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट की  सूझबूझ से तत्काल ही सहायक अधीक्षक को उपचार मिला और एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए सागर ले जाया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive