Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : संघ का पथ संचलन निकला, जगह जगह हुआ स्वागत


SAGAR : संघ का पथ संचलन निकला, जगह जगह हुआ स्वागत



सागर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामनगर का नगर पथ संचलन  पद्माकर नगर स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर परकोटा गौर मूर्ति से होता हुआ मस्जिद विजय टॉकीज चौराहा से लिंक रोड होता हुआ गुजराती बाजार वर्णी कॉलोनी लक्ष्मी चौराहा से नमक मंडी होता हुआ वापस पद्माकर नगर स्कूल परिसर में समापन हुआ ।जिसमें बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया ।


कार्यक्रम के पूर्व श्री जेठा भाई पटेल टिंबर मर्चेंट ने अपना अतिथि उद्बोधन दिया ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से श्री कौशलेंद्र जी ने अपना अध्यक्ष जी उद्बोधन देते हुए संघ की परंपरा के बारे में बताएं उन्होंने बताया इस संघ ने एक वह मुकाम हासिल किया है जिसकी  चर्चा ना केवल हिंदुस्तान में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघ की चर्चा की जाने लगी है ।संघ का उद्देश भारत की गौरव को पुनह विश्व गुरु के रूप में देखने का है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक माताएं बहने एवं बच्चे भी उपस्थित रहे पथ संचलन का पूरे रास्ते में जगह जगह फूल की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया ।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive