Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पौने तीन लाख रुपये की अवैध देशी शराब पकड़ी , दो आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : पौने तीन लाख रुपये की अवैध देशी शराब पकड़ी , दो आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर जिले की बांदरी थाना पुलिस ने एक कार से पौने तीन लाख की अवैध देशी शराब पकड़ी। इसमे दो आरिपोयो की गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अवैध शराब विक्रय/परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। मुखविर से सूचना प्रास हुई कि एक सफेद स्लेटी रंग की चार पहिया गाड़ी से अवैध रूप से अधिक मात्रा में ग्राम धुवा मेहर तरफ गांव के बीच जंगल मे आने वाली है।  मुखबिर दूवारा बताये स्थान पर धुवा मेहर के बीच
शासकीय तालाब के पास जंगल मे दबिश दी जो मुखबिर के बताये हुलिये की गाड़ी थी।  पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गई एवं दो व्यक्ति तालाब किनार से भागे।
जिन्हे घेराबंदी कर हमराह स्टाफ तथा राहगीरो की मदद से पकडा । जो समक्ष
गवाहन के दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछ । जिन्होने अपना नाम कैलाश अहिरवार पिता हरिराम अहिरवार 28 साल नि. ग्राम धुवा एवं दूसरे व्यक्ति ने
अपना नाम चंद्रभान अहिरवार पिता मनोहर अहिरवार उस 30 वर्ष नि.ग्राम मेहर का होना बताया एवं अन्य दो व्यक्ति चार पहिया गाडी लेकर भाग गये। पकडे गये दोनों व्यक्तियो के कब्जे से 45 पेटी लाल मसाला शराब कुल मात्रा 405 लीटर शराब कुल कीमती करीब 2,70,000 रू की जप्त कर कब्जा
पुलिस ली गई । आरोपियों के विरुध्द थाना बादरी में अपराध क्रमाक 353/21
धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive