Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: काबू में है प्रदूषण , दस स्थानों पर वीएमएस में दिखाया जाता है एयर क्वालिटी इंडेक्स -

SAGAR: काबू में है प्रदूषण , दस स्थानों पर वीएमएस में दिखाया जाता है एयर क्वालिटी इंडेक्स
-

सागर।  मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल शहर में प्रदूषण के स्तर की लगातार मॉनिटरिंग करता है। उनके इस सिस्टम को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के माध्यम से वीएमएस (वैरिएबल मैसेज साइनबोर्ड) से कनेक्ट किया गया है, जिसके माध्यम से एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकडे शहर में दस स्थानों पर प्रदर्शित  किए जा रहे हैं। शनिवार की स्थिति में शहर में प्रदूषण पूरी तरह नियंत्रण में है।

शनिवार दोपहर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल से वीएमएस पर जारी किए गए आंकडे बताते हैं कि शहर में पीएम 2.5 (धूल के कण) की मात्रा 43.40 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर रही। यह मात्रा 55 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से कम होना चाहिए। इसी तरह पीएम 10 (धूल के कण) की मात्रा 75.84 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर मापी गई। यह भी तय मानक 90 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से बहुत कम है। इसी तरह एनओएक्स (नाइट्रोजन ऑक्साइड) की वैल्यू 16.10 दर्ज की गई, जो तय मानक 50 से बेहद कम है। एनएच3 (गैसीय अमोनिया) भी तय मानक से बहुत कम 20.85 मापी गई है। इसके अलावा एसओ2 (सल्फर डाइऑक्साइड) की मात्रा 29.92 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर दर्ज की गई, जो तय मानक 75 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से तीन गुना से भी ज्यादा कम है। सीओ (कार्बन मोनोऑक्साइड) 0.44 और ओ3 (ओजोन) 73.95 दर्ज की गई है। ये दोनों मात्राएं भी तय मानकों से बेहद कम हैं। शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स के ये आंकडे दर्शाते हैं कि हमारे यहां शुद्ध हवा बह रही है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है। वीएमएस पर दिनभर में कई बार प्रदर्शित होते ये आंकडे हमें सचेत भी करते हैं कि अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हमें लगातार प्रयास करने चाहिए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive