Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : अवैध हथियार पर बड़ी कार्यवाही, दो आरोपियो से 67 तलवार ,खुखरी और चाकू किये बरामद ★आनलाईन खरीदकर बेचते थे हथियार

SAGAR : अवैध हथियार पर बड़ी कार्यवाही,  दो आरोपियो से 67 तलवार ,खुखरी और चाकू किये बरामद
★आनलाईन खरीदकर बेचते थे हथियार

सागर।कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी संख्या में अवैध धारदार बरामद किते है। ये लोग आ लाईन खरीदकर हथियारों के बेचते थे।
पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति पीपल वाली गली मे, मकेश सोनी के घर के सामने आम रोड पर काले रंग के बैग व सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मे अवैध धारदार हथियार बिक्री हेतु रखे है । जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु राहगीर गवाहन आशीष विश्वकर्मा को तलब किया।   जो हाजिर आया जो मखबिर की सूचना से अवगत कराते हये मुखबिर के बताये हुये स्थान पीपल वाली गली पर रवाना ह्ये।  पीपल वाली गली पर पहुंचे तो देखा कि 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे ।जिसे हमराही स्टॉफ की मदद से पकड़ा एवं उन दोनो का नाम पूछा जिन्होंने अपना नाम   यथार्थ पिता दिनेश नामदेव 26 साल नि नागौर राजस्थान हाल बड़ा बाजार, बिहारी जी मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर का होना बताया तथा जोयथार्थ नामदेव काले रंग का बैग लिये था जो समक्ष गवाहान के चैक किया गया। जिसमे 8 नग स्टील की कटार काली म्यान लगी हुई, 8 नग स्टील की खुकरी काली म्यान लगी हुई. 9 नग लंबे स्टील के बटनदार चाकू जिनमें काले व हरे रंग का कबर लगा हुआँ था, 32 नग स्टील के बटनदार धारदार चाकू काला कवर लग, कुल 57 लग धारदार हथियार मिले एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम ऋतिक पिता मुकेश सोनी 21 साल नि0 सिंघई जैन मंदिर के पास चकराघाट वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर बताया जो सफेद रंग कीबोरी लिये हुये था । जिसको खुलवाकर देखा तो बोरी में 10 नग स्टील की तलवार जिन पर लाल व सिल्वर रंग की म्यान लगी हुई है। जो उक्त दोनो अभियुक्तों से उक्त धारदार हथियारों के संबंध मे वैध कागजात मागे व पास रखने को कारण एवं क्रय करने का स्त्रोत पूंछा। जिन्होंने कोई वैध दस्तावेज न होना बताया एवं ऑनलाइन खरीदकर विक्री करना बताया।
पुलिस द्वारा कुल 67 नग धारदार हथियार कीमत 43750रु विधिवत जप्त किया जाकर दोनो व्यक्तियों को गिरप्तार कर उनके विरुद्ध 25(1-B) (B) आयुध अधिनियम 1959 का प्रकरण कायम कर
विवेचना में लिया गया।
ये है आरोपी
आरोपी- 01- यथार्थ पिता दिनेश नामदेव 26 साल नि0 नागौर राजस्थान हाल बड़ा बाजार, बिहारी जीमंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर
02- ऋतिक पिता मुकेश सोनी 21 साल नि0 सिंघई जैन मंदिर के पास चकराघाट वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर
जब्त सामग्री- 01- 8 नग स्टील की कटार काली म्यान लगी हुई।

02-8 नग स्टील की खुकरी काली म्यान लगी हुई।

03-9 नग लंबे स्टील के बटनदार चाकू जिनमे काले व हरे रंग का कबर लगा हुआ था ।
04-32 नग स्टील के बटनदार धारदार चाकू काला कबर लगा ।
05- 10 नग स्टील की तलवार जिन पर लाल व सिल्वर रंग की म्यान लगी हुई ।

सराहनीय भूमिका 
इस मामले में निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, उनि रामदीन सिंह, सउनि गोविंद साहू, प्रभार जानकी रमण मिश्रा, प्रआर नरेश, आरक्षक  पवन ठाकुर, संतोष, बृजेन्द्र कुमार, नीलेश, व ड्राइवर आशीष विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive