Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : सात जुआरी पकड़ाए, 64 हजार रुपये और मोबाईल फोन जब्त

SAGAR : सात जुआरी पकड़ाए, 64 हजार रुपये और मोबाईल फोन जब्त


सागर। पुलिस ने फोरलेन पर जुआ खेल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास  64600रू नगद सहित मोबाइल फोन आदि जब्त किए। पुलिस के मुताबिके मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि  अवैध जुआ चल रहा है । जिस पर पुलिस द्वारा ग्राम बडकुआ रोड फोरलाईन नाले के पास मे 07 जुआडियों को स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा।  नाम पता पूंछने पर 01-यशराज पिता महेश सोनी निवासी बडा बजार थानाकोतवाली, 02-भरत जैन पिता सुखनंदन जैन
निवासी सदभावना नगर मकरोनिया 03-बसंत कुमार सेन पिता जौधन सेन निवासी रजाखेडी मकरोनिया 04-प्रीतम गुप्ता पिता मलऊराम गुप्ता निवासी दुर्गानगर मकरोनिया, 05-विकाश सोनी पिता मुरारीलाल सोनी निवासी कैलाश फर्स मोतीनगर, 06-प्रबेन्द्र पिता दुलारे अहिरवार निवासी भगतसिह वार्ड बीना , 07-मोहन पिता परम पटैल निवासी बहेरिया गॅदगद बताया । जिनसे 64,600 रूपये एव 04 एड्राईड मोबाईल फोन कीमत करीबन 22000 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते एवं 02 ताश की न्यू गडडी एवं एक फर्स जप्त किया ।आरोपियो के विरूद्ध थाना बहेरिया पर अप0 क्र0 311/2021 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।

इनका रहा  सराहनीय कार्य-

निरीक्षक संगीता सिह उप निरी, गौरव तिवारी थाना प्रभारी बहेरिया, सउनि0 दया प्रआर0 1005 रविन्द्र ,प्रआर0 650 सहयोग ,आर0 1058 दिनेश कुर्मी, 181
दिनेश राजपूत, सीएसपी कार्या0 मकरोनिया से कार्य प्रआर0 162 जवाहर दुबे , और0 1519 राहुल श्रीवास्तव आर0 नितिन तिवारी , प्रआर0 यूनिस आर0 लखन का सराहनीय योगदान रहा ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive