Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : डेढ़ दर्जन जुआरी गिरफ्तार,36 हजार रुपये और 10 मोबाइल फोन जब्त

SAGAR : डेढ़ दर्जन जुआरी गिरफ्तार,36 हजार रुपये और 10 मोबाइल फोन जब्त


सागर । सागर जिले की गौरझामर पुलिस ने खेत मे चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा । पुलिस ने 18 व्यक्तियों  खेलते हुए पकडा । इनके पास से  36800 रू नगद, 10  मोबाइल फोन  जब्त किये। 
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुआ सटटा अवैध शराब की कार्यवाही हेतु निर्देशन में SDOP  देवरी के मार्ग दर्शन में थाना में थाना प्रभारी उनि अरविन्द सिंह ठाकुर हमराह स्टाफ के प्रशांत लोधी निवासी ग्राम मढी के खेत में जुआ खेलने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली। पुलिस ने हमराह स्टाफ के साथ पहचकर रेड की कार्यवाही की मौके पर कुल 18आरोपीयो को घेराबंदी कर पकडा । जिनके नाम निम्नानुसार प्रशांत लोधी,बल्देव लोधी, लखन लोधी, भागीरथ लोधी, रामस्वरूप लोधी, पुष्पेन्द्र लोधी, नर्मदा अहिरवार, प्रकाश अहिरवार, हनुमत प्रजापति, मुलू अहिरवार, गोल अहिरवार, शुभम कोरी, कमलेश कोरी, राजू अहिरवारव, रवि अहिरवार, बद्री राय मल्ली पटेल,महेश अहिरवार है। जिनके फड एवं पास से 36800 रुपये नगद, 10 मोबाईल कीमती करीब 42500 रुपये एवं 52 ताश के पते जप्त किये गयें। आरोपीगणो पर अपराध क्रमांक 246/21 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। 
इस कार्यवाही में  थाना प्रभारी उनि अरविन्द सिंह ठाकुर, सउनि जमुना प्रसाद रजक प्रेमनारायण शुक्ला, अशोक तिवारी प्रआर.1557 प्रआर 453 मुन्नाला रजक, आरक्षक 500 नीरज आरक्षक 773 देशराज ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive