Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रो डॉ अशोक अहिरवार बने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के बोर्ड में नॉन ऑफिसियल पार्ट टाईम डायरेक्टर

प्रो डॉ अशोक अहिरवार बने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के बोर्ड में नॉन ऑफिसियल पार्ट टाईम डायरेक्टर




सागर । भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME), नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 30 सितम्बर 2021 को जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ. हरीसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय, इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. अशोक अहिरवार को सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME) के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के बोर्ड में नॉन ऑफिसियल पार्ट टाईम डायरेक्टर नियुक्त किया है। डॉ अहिरवार की यह नियुक्ती दिनांक 22/09/2021 को पब्लिक इंटरप्राइजेस डिपार्टमेंट की सर्च कमेटी की मीटिंग द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर की गई है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड भारत सरकार का एक उद्यम है। यह देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का उन्नयन करने, उन्हें सहायता देने तथा उनके विकास में वृद्धि करने का कार्य करता है। यह निगम विशेष रूप से बनाई गई योजनाओं की रूपरेखा के साथ लघु उद्यमों को सहायता देने के अपने मिशन को आगे बढाता है, जिससे ये लघु उद्योग और प्रतिस्पर्धी बन सकें तथा लाभप्रद स्थिति में पहुंच सकें। इन योजनाओं में विपणन सहायता, ऋण सहायता, प्रौद्योगिकी सहायता तथा अन्य सहायता सेवाएं शामिल हैं।
डॉ. अहिरवार ने अपनी इस नियुक्ती पर देश के केंद्रीय एवं प्रांतीय संगठन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह, क्षेत्रीय सांसद राजबहादुर सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सागर, बीना एवं समग्र बुंदेलखण्ड क्षेत्र में लघु एवं मध्यम उद्योगो की स्थापना एवं विकास के लिए ढ़ाचागत, संरचनात्मक एवं बुनियादी आवश्यकताओं की संभावनाओं और योजनाओं को मूर्त रूप देने का प्रयास करूंगा। मेरे अधिकार क्षेत्र में सागर, बीना एवं बुंदेलखण्ड में संचालित सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन, आर्थिक सहायता तथा ऋण द्वारा उनके उन्नयन के प्रयास रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रो. अशोक अहिरवार को भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा, उत्तर मध्य रेलवे जोन प्रयागराज के सलाहकार मंडल में भी सदस्य नियुक्त किया गया हैं, एवं वे भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पार्टी की ओर से विधान सभा के प्रत्याशी रहे है। उनकी इस नियुक्ती पर मित्रों शुभचिंतकों विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने बधाईयां दी है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive