Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS) परीक्षा की तैयारी हेतु कार्यशाला आयोजित

 राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS) परीक्षा की तैयारी हेतु कार्यशाला आयोजित


सागर। जैन बहुउद्देशीय विद्यालय में एन ए एस की कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला जनपद शिक्षा केंद्र सागर और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा  बोर्ड ने किया उक्त कार्यशाला में सागर विकासखंड के समस्त अशासकीय एवं अनुदानप्राप्त शालाओ के शिक्षकों को बुलाया गया था राघवेन्द्र सिंह राजपूत nas नोडल अधिकारी ने सभी को उक्त कार्यशाला में आयोजित होने वाली 12 नवंबर 21 को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई सभी शिक्षकों को बतलाया गया कि यह परीक्षा भारत में एक साथ आयोजित की जा रही है इस परीक्षा में पर्यवेक्षक के रुप में सीबीएसई बोर्ड के शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है जिनका आगामी समय में प्रशिक्षण होगा साथ ही सभी शिक्षकों को बतलाया गया कि कक्षा 3,5,8 एवं 10 में होने जा रही परीक्षा में कक्षा 3 में हिंदी गणित पर्यावरण इसी प्रकार कक्षा 5 में हिंदी गणित पर्यावरण कक्षा 8 में हिंदी गणित विज्ञान और सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा 10 में हिंदी गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय सम्मिलित हैं अतः सभी लोगों के लिए उक्त विषय अनुसार बच्चों को गतिविधि आधारित उक्त विषयों की समझ विकसित करनी है सभी शिक्षकों को बतलाया गया कि उक्त एन ए एस की परीक्षा को अति गंभीरता से लें तथा जिन शालाओं में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है उसमें सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए गए तथा सागर कलेक्टर द्वारा जो भी निर्देश जारी किए गए हैं उन पत्रों का भी वितरण किया गया सभी लोगों को प्रशिक्षण राघवेंद्र सिंह राजपूत एनएस नोडल अधिकारी ने दिया तथा सीबीएसई बोर्ड की तरफ से सौरभ राय (ऑब्जर्वर) ने निर्देशों को बताया इस अवसर पर लोकमन चौधरी बीआरसीसी ऋषि राज सिंह राजपूत बीएसी प्रभात तिवारी सीएसी तथा चंद्रहास श्रीवास्तव उक्त कार्यक्रम के सहयोगी रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive