Editor: Vinod Arya | 94244 37885

IMA : डा सिरोठिया नेशनल कमेटी में डा शैलेन्द्र सिंह जोनल चेयरमैन बने


IMA :  डा सिरोठिया नेशनल कमेटी में  डा शैलेन्द्र सिंह जोनल चेयरमैन बने

सागर। जबलपुर में आई एम ए की प्रदेश स्तरीय काउंसिल मीटिंग में नेशनल आई एम ए की सेंट्रल वर्किंग कमेटी (C.W.C) के लिए सागर ब्रांच के वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  डॉ एस. एम. सीरोठिया 17 वीं बार  CWC के लिए भारी बहुमत से निर्वाचित हुए । सागर शाखा के वरिष्ठ सदस्य डॉ आर डी ननहोरिया alternative C.W.C. मेंबर दूसरी बार भारी बहुमत से चुने गए।वही सागर शाखा के पूर्व सचिव  डॉ शैलेन्द्र सिंह वर्ष 2021-22 के लिए लिए जोनल चेयरमेन निर्वाचित हुए हैइस मौके पर सागर से डॉ अरूण दवे, डॉ सर्वेश जैन ,सचिव डॉ ईशान दुबे ,सह सचिव स्टेट कौंसिल मीटिंग में उपस्थित रहे।
आई एम ए सागर के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र चौदा ने डॉ सीरोठिया ,डॉ ननहोरिया एवं  डॉ शैलेन्द्र सिंह को  बधाइयाँ देते हुए कहा कि आपने सागर आई एम ए शाखा को राष्ट्रीय स्तर व प्रादेशिक स्तर पर गौरवान्वित किया है ।

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive