Editor: Vinod Arya | 94244 37885

CMHO ने किया निजी अस्पतालों का निरीक्षण,मिली खामियां ★ सूर्या लाईफ केयर अस्पताल, सागर प्रसूतिका गृह एवं गणेश नर्सिंग होम को नोटिस जारी

CMHO ने किया निजी अस्पतालों का निरीक्षण,मिली खामियां
★ सूर्या लाईफ केयर अस्पताल, सागर प्रसूतिका गृह एवं गणेश नर्सिंग होम को नोटिस जारी

सागर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा जिले की विभिन्न अस्पतालों को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेल्वे स्टेशन के पास सूर्या लाईफ केयर अस्पताल में मेडीकल स्टोर में 10वीं, 11वीं पढ़े लड़के दवा वितरित करते पाये गये। पैथालॉजी में पैथालॉजिस्ट अनुपस्थित थे एवं रिकार्ड सही तरीके से संधारित नहीं पाया गया।
सागर प्रसूतिका गृह अस्पताल सागर के रिसेपषन काउन्टर पर अन्य निजी अस्पतालों के सोनोग्रॉफी एवं पैथालॉजी सेंटर के कर्मचारी पाये गये तथा वॉयोमेडीकल वेस्ट गाईडलाईन अनुसार पालन नहीं हो रहा था। संपूर्ण अस्पताल में गंदगी एवं साफ-सफाई हेतु जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं पाया गया। वार्डो में प्रकाश की व्यवस्था मरीजों के बेड पर चादर न होना, ओटी में गंदे चादर, आसपास गंदगी होने से इन्फेक्शन होने की संभावना अधिक होती है। ओटी में गंदगी होने के बावजूद भी मेडीकल कॉलेज सागर के प्रोफेसर डॉ. सर्वेश जैन एनेस्थिया विशेषज्ञ ओटी के जानकार होने के बावजूद एनेस्थिया देने की तैयारी कर रहे थे।
गणेश नर्सिंग होम सदर सागर में डेंगू के मरीज भर्ती पाये गये परंतु उनका उपचार संबंधी रिकार्ड संधारित नहीं पाया गया। जन्म लिये नवजात शिशुओं को चिकित्सीय परामर्श हेतु शिशु रोग विशेषज्ञ के पास भेजा जा रहा था जो कि नियम विरूद्ध है। मेटरनिंटी विंग में शिशु रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित पाये गये। डॉ. राय अस्पताल मकरोनिया का निरीक्षण के दौरान अस्पताल की संपूर्ण व्यवस्था दुरूस्त पाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर द्वारा उपरोक्त सभी निजी नर्सिंग होम को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये तथा समय-सीमा में सुधार न होने पर नर्सिंग होम के लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही जावेगी। निरीक्षण के दौरान डॉ एमएल जैन एवं विनोद नामदेव उपस्थित थे। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive