सेमरा लहरिया कांड : ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा का गठन, ब्राह्मणों के हितों की लड़ाई लड़ेगा

सेमरा लहरिया कांड : ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा का गठन, ब्राह्मणों के हितों की लड़ाई लड़ेगा


सागर। सागर के सेमरा लहरिया गांव हुई घटना का जातीय असर  बरकरार है। 30 सितम्बर को हुए प्रदर्शन में जुटे ब्राह्मणों  का एक नया संगठन ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा  का गठन किया गया है। 
इसके सरंक्षक प्रफुल्ल दुबे  ने आज मीडिया को बताया कि ब्राहमण समाज के द्वारा 30 सितंबर को बृहद आयोजन हुआ और इस आयोजन में ब्राहमण समाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज हुई ।यह ऐसी घटना को लेकर किया गया था ।जिसमें पीड़ित ब्राह्मण परिवार को न्याय की उमीद सरकार से थी और जब ऐसा नहीं हुआ तो समाज को एकजुट होकर शासन प्रशासन के सामने अपनी बात रखना पड़ी 30 सितंबर की आयोजन उपरांत ब्राहमण समाज के एक संगठन की आवश्यकता महसूस हुई तो सामाजिक स्तर पर इस मामले में चिंतन और मंथन हुआ और उसके बाद ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा के रूप में एक
संगठन को आकार दिया गया ।इस संगठन में कार्यकारिणी के पदाधिकारी उन्हें नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
जो पूरी तरह गैर राजनीतिक हो ताकि समाज को एक मजबूत नेतृत्व के साथ-साथ वैचारिक संगठन का स्वरूप
समाज सेवा के लिए प्राप्त हो सके नवगठित ब्राहमण समाज कल्याण महासभा समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं का संकल्प लेता है यह संगठन समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा सहित वैवाहिक व्यवस्था तक सहयोग करने की योजना लागू करने जा रहा है ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा क संकल्प है कि आर्थिक रूप से कमजोर ब्राहमण परिवारों को हर संभव मदद
समाज की ओर से एवं शासन की ओर से लागू योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएं। इस दिशा में कई सारी नीतियों का निर्धारण करने के उपरांत समाज के संगठन को साकार रूप दिया गया है ।संगठन का प्रयास होगा कि हर स्तर
पर संगठन अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराएं। 
उन्होंने जारी प्रेस नोट में कहा कि
30 सितंबर का आयोजन भी इस बात का उदाहरण है कि सम्मानित मंच ने हर समय इस बात का ख्याल रखा कि किसी राजनीतिक दल समाज या किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई आवाज ना उठाई जाए ब्राहमण समाज सदैव सामाजिक समरसता का प्रतिनिधित्व करता है और यह व्यवस्था आगे भी अनवरत जारी रहेगी ।ब्राहमण समाज के द्वारा ऐसे किसी भी कार्य को संरक्षण नहीं दिया जाएगा जिससे समाज की छवि प्रभावित हो नवगठित संगठन इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करते हुए सामाजिक समरसता को बनाए रखने का प्रयास करेगा। 
ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा अपने गठन के साथ यह संकल्प भी लेती है कि समाज के ऊपर होने वाली किसी भी प्रताड़ना को अब सहन नहीं किया जाएगा शासन प्रशासन को इस बात का खयाल रखना होगा कि ब्राह्मण समाज के सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित हो ब्राह्मण समाज आध्यात्मिक के साथ-साथ कर्मकांड और सुचिता के साथ सहयोग करने की भावना रखता है जिसका सम्मान अपेक्षित होता है। ब्राहमण समाज कल्याण महासभा समाज की मातृशक्ति को अग्र पंक्ति में सम्मान के साथ आगे लाने का प्रयास
करेगा समाज की मातृशक्ति संगठन के सभी रचनात्मक एवं सकारात्मक आयोजन में बराबरी से सहयोग करते हुए
समाज की गरिमा को बनाए रखने में सहयोगी होगी।  संगठन की यह मान्यता है कि समाज की मातृशक्ति संगठन
में बराबर की सहभागिता करते हुए समाज सेवा का कार्य करेगी तो यह ब्राहमण समाज के लिए गौरविन्त करने
का भाव होगा। पत्रकारों से नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों ने चर्चा की। 

सेमरा लहरिया कांड में शासन की घोषणाएं पूरी नही हुई तो होगा आंदोलन

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने तीन दिन में सेमरा लहरिया कांड में पीड़ित लड़की और अन्य मामलों को लेकर जो घोषणाएं की है । उनको दशहरा के बाद तीन दिन के भीतर पूरा करने की बात कही है। यदि इनको पूरा नही किया गया तो पुनः आन्दोलन किया जाएगा। 

यहां बता दे सेमरा लहरिया में हुए हत्याकांड को लेकर यादव और ब्राहमण समाज ने प्रदर्शन किए थे। ब्रहामण समाज के प्रदर्शन में मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ हुई नारेबाजी के बाद क्षत्रिय समाज ने एक सम्मेलन कर इस नारेबाजी की निंदा की थी। पिछले एक महीने से जिले में जातिगत मतभेद बढ़े है। 

ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा की कार्यकारिणी

ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष प्रदीप दुबे, महासचिव
भुवनेश शर्मा, डॉ प्रदीप पाठक,उपाध्यक्ष अजय पटेरिया, युवा ईकाई के अध्यक्ष
दिनकर तिवारी, उपाध्यक्ष  गौरव दुबे ,प्रवक्ता पवन शर्मा, सचिव प्रदीप तिवारी,
के के रिछारिया ,तरुण तिवारी और कोषाध्यक्ष अभय दुबे  बनाये गए है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें