Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डुँगासरा ग्राम के लोगो ने अवैध शराब को बंद करने दिया ज्ञापन

डुँगासरा ग्राम के लोगो ने अवैध शराब को बंद करने दिया ज्ञापन 

सागर। जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गतं आने वाली ग्राम पचांयत डुँगासरा में ग्रामीणो ने  गाँव की खैरमाता मदिंर के यहाँ एकजुट होकर सभी लोगो ने गाँव एवं गाँव के आसपास बिक रही अवैध शराब बंद करने के लिए थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को ज्ञापन सौप कर अवैध शराब की ब्रिकी बदं करने का आग्रह किया।वही इस बात की सूचना ग्रामीणों ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को भी दी।विधायक लारिया ने शिकायत पर थाना प्रभारी को अवैध शराब बदं करने को कहा।सानौधा थाना क्षेत्र के गाँवो में अवैध शराब की ब्रिकी जोरो पर चल रही है।  ग्रामीणों ने बताया की शराब पीने से गाँव में आये दिन लड़ाई झगड़े होते है अौर एक्सीडेंट की घटनाएँ भी घट रही है जिस पर लगाम लगाने अब गाँव के लोगो ने एक राय होकर गाँव में बिक रही अवैध शराब को बदं कराने थाना प्रभारी को अवगत कराया।
वही ज्ञापन सौपने में मण्डल अध्यक्ष दिलीप नायक, महमत्रीं अशोक ठाकुर,शिवराज यादव सरपचं,राजेन्द्र यादव,अनंदी दाऊ लोधी पूर्व सरपचं, मनीष यादव उपसरपचं,हल्ले चौबे,कैलाश यादव,लम्बदार,तपेश्वर लोधी,दिलीप यादव,करोड़ी यादव,माखन यादव,जुग्गु यादव,रमेश महराज,घर्मराज लोधी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Share:

1 comments:

Archive