कांग्रेस ने मनाई गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती, पुष्पांजलि अर्पित की
सागर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सदर ब्लॉक में शास्त्री चौक पर आयोजित जयंती कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदौस कुरैशी राजू राठौर गुरमीत सिंह इल्ले अतुल नेमा अभिषेक पाठक धर्मेंद्र तोमर रवि उमाहीया एजाज़ राईन विनोद कोरी आदिल राइन शुभम उपाध्याय डॉ संदीप सबलोक दीनदयाल तिवारी सन्ना भाईजान वीरेंद्र महावते भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी फैसल कुरेशी फहीम फजल राईन सोहेल राइन देवांश फहाद कुरैशी रूपम उमाहिया आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेसजनों ने पुरानी गल्ला मंडी परिसर में पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा देश के संवैधानिक ढांचे को कमजोर कर भारत को हिंसक समाज में बदलने और गांधी जी के विचारों की हत्या करने का काम कर रही है। वहीं 3 काले कृषि कानूनों द्वारा अन्नदाता किसानों एवं सीमा पर लड़ने वाले वीर जवानों का मनोबल तोड़कर स्व लालबहादुर शास्त्री जी के सपनों को भी तोड़ रही है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी की सोच, उनकी विचारधारा उनका दृष्टिकोण और देश को दिखाया गया मार्ग भी अमर है। आज हम उनके विचारोंऔर आदर्शों पर चलने का संकल्प लें।
NSUI ने किया श्रमदान कार्यक्रम
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एनएसयूआई शहर अध्यक्ष सौरभ खटीक ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के निर्देश पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूलमाला चढ़ाकर परिसर की सफाई कर श्रमदान किया।
एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक ने अपने कई साथियों के साथ आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज पहुंचकर गांधी मूर्ति स्थल पहुंचकर परिसर की सफाई की तथा मूर्ति पर फूलमाला चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। छात्रों ने महात्मा गांधी को नमन कर उनके दिखाए गए सत्य अहिंसा और सामाजिक सद्भाव पर चलने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें