गांधी जंयती : नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों का किया सम्मान

गांधी जंयती : नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों का किया  सम्मान 

सागर। गांधी जंयती के अवसर पर पं.मोतीालाल नेहरू उ.मा.स्कूल में नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। नगर के विभिन्न वार्डो में कार्यरत सफाई मित्रों को निगमायुक्त  आर पी अहिरवार की ओर से सम्मान पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, श्री राजेश केशरवानी, सफाई कामगार यूनियन के वरिष्ठ नेता श्री रामदास वैद्य, सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेशसिंह राजपूत, क्षेत्रीय निरीक्षक श्री शशांक रावत, विकास गुरू, गंधर्वसिंह, रज्जन करोसिया, गौरव राजपूत, रोमिल जैन, अरविंद सोनी सहित सफाई मित्र उपस्थित थे।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता श्री रामदास वैद्य ने समस्त सफाई मित्रों से शहर को स्वच्छ बनाने एवं स्वयं भी स्वस्थ्य रहने का आहवान करते हुये कहा कि कर्मचारी की पहचान उसके काम से होती है। इसलिये आप लोग जो काम कर रहे है उसे पूरी लगन और निष्ठा से करें।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी जी ने सफाई मित्रों को सम्मान दिलाने का कार्य किया था वर्तमान में वह कार्य  हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है। 
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेशसिंह ने कहा कि सफाई मित्र जो वार्ड, शहर , प्रदेश और देश के लिये स्चच्छता के लिये जो सफाई का कार्य करते है वह सराहनीय है जिसके लिये सफाई मित्रों का सम्मान करना हम सबका दायित्व है।
कार्यक्रम को सफाई मित्रों के प्रतिनिधियों श्री अरविंद मछंदर, श्री सुदेश सनकत एवं ने संबोधित किया तपश्चात् अतिथियों द्वारा सफाई मित्रों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें आयुक्त नगर निगम की ओर से लगभग 70 से 80 महिला  एवं पुरूष सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन से श्री राजेन्द्र सनकत किया गया जबकि आभार  श्री कुलदीप बाल्मीकि ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्री सूरजं मंछदर, सुरेन्द्र महावत, बृजेन्द्र महावत, बाबू मंछदर, भोला करोसिया, सुदेश सनकत, हेमंत सारवान, सुदामा मछंदर, सुनील, प्रकाश ताम्रकार, महेन्द्र उमाशंकर, विवेक, राजेश, वीरू, संजीव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive