डॉ गौर विश्वविद्यालय की प्रवेश-परीक्षा की तिथियों में संशोधन


डॉ गौर विश्वविद्यालय की प्रवेश-परीक्षा की तिथियों में संशोधन  

सागर ।  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा की तिथियाँ संशोधित की गई हैं. अब प्रवेश परीक्षा 27, 28 और 29 अक्टूबर को होंगी. ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए अगस्त माह में प्रवेश हेतु विज्ञापन जारी किया गया था. विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लगभग 16 हजार से अधिक आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए थे और प्रवेश परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जानी थी.   
विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि यूजीसी नेट की परीक्षा तिथियों में बदलाव के कारण विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया गया है. ऐसे कई अभ्यर्थी हैं जो यूजीसी-नेट परीक्षा में भी सम्मिलित हो रहे हैं. अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखकर प्रवेश परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है जिससे उन्हें प्रवेश परीक्षा देने का समुचित अवसर मिल सके. अब विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 27, 28 और 29 अक्टूबर को होगी. उन्होंने बताया कि ग्यारह स्नातकोत्तर विषयों में उपलब्ध सीटों से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण प्रवेश परीक्षा नहीं आयोजित की जायेगी. ऐसे विषयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. सूची विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी गई है.      
  
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive