Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा सांसद राजबहादुर सिंह के कार्यालय में चोरी, दरवाजा तोड़कर घुसा चोर

भाजपा सांसद राजबहादुर सिंह के कार्यालय में चोरी, दरवाजा तोड़कर घुसा चोर


सागर। मध्यप्रदेश के सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद सांसद राजबहादुर सिंह के गोपालगंज थाना क्षेत्र में काली तिगड्डा स्थित कार्यालय में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने त्रिशूल से सांसद कार्यालय के ताले तोड़े थे। वारदात सामने आने पर गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। सागर नगर में सांसद राजबहादुर सिंह के निज निवास से चंद कदम की दूरी पर चौराहे पर उनका कार्यालय बना हुआ है। गौर तलब यह है कि शहर का यह व्यस्तम इलाका है। लोगो की आवाजाही लगी रहती है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वे सांसद कार्यालय में ही घुस गए। 

गोपालगंज थाना क्षेत्र स्थित काली तिगड्डा पर सागर सांसद राजबहादुर सिंह का कार्यालय है। सांसद कार्यालय में चोरों ने सेंध लगाई । बदमाश अपने साथ त्रिशूललेकर पहुंचे। त्रिशूल की मदद से सांसद कार्यालय के ताले तोड़े । कार्यलय के अंदर रखी अलमारी को भी तोड़कर कीमती सामान तलाशा। लेकिन चोरों के हाथ कुछ नही लगा। वारदात सामने आने पर गोपालगांज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल से आरोपी से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले है। कैमरे में एक संदिग्ध कैद हुआ है।जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि ताले तोड़कर अज्ञात आरोपी सांसद कार्यालय में चोरी के लिए घुसा था। हालांकि कार्यालय से कोई भी सामान नहीं गया है। सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस चोर का पता लगा रही है। 





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive